Video: साई सुदर्शन टीम के लिए चट्टान की तरह अड़े, गोली की रफ्तार से आती गेंद को दबोचा, कैच देख बोल उठेंगे वाह

Sai Sudharsan catch
X

Sai Sudharsan catch: साई सुदर्शन ने लपका कमाल का कैच। 

Sai Sudharsan catch: भारतीय बैटर साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन जॉन कैंपबेल का गजब का कैच लपका। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Sai Sudharsan catch: टीम इंडिया के साई सुदर्शन ने शनिवार को वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल का एक शानदार कैच लपका। फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सुदर्शन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैंपबेल द्वारा दिए गए मौके का फायदा उठाते हुए हैरतअंगेज रिफलेक्स कैच लपका।

जॉन कैंपबेल ने जडेजा की गेंद पर पूरी ताकत से स्वीप मारा। गेंद शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे सुदर्शन के पास गोली की रफ्तार से गई और सीधा शरीर से जा टकराई। सुदर्शन ने अपने दर्द की परवाह किए बगैर गेंद को दबोच लिया और इस तरह कैंपबेल की पारी का अंत हो गया। कैंपबेल को भी यकीन नहीं हुआ कि वो इस तरह से भी कैच आउट हो सकते हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

साई सुदर्शन ने लपका कमाल का कैच

मैच की अगर बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था और यशस्वी जायसवाल के 175 और शुभमन गिल के नाबाद 129 रन की पारी के दम पर भारत ने दूसरे दिन पहली पारी 518 रन के स्कोर पर घोषित कर दी।

भारत ने 518 रन पर पहली पारी घोषित की

जायसवाल ने केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की, जिन्हें जोमेल वारिकन ने 38 रन पर आउट कर दिया। साई सुदर्शन ने राहुल की जगह ली और जायसवाल के साथ 243 रनों की साझेदारी की लेकिन 87 रन बनाकर वारिकन का शिकार बन गए।

यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की पारी खेली

175 रनों पर शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे जायसवाल दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए, जिससे दूसरे दिन उनकी पारी समाप्त हो गई।नीतीश कुमार रेड्डी ने 49 रनों का योगदान दिया,जबकि ध्रुव जुरेल ने 44 रन जोड़े। उन्हें रोस्टन चेज ने आउट किया। भारत ने 134.2 ओवर में 518/5 पर अपनी पारी घोषित की। गिल 129 रनों पर नाबाद रहे, वारिकन ने तीन विकेट लिए जबकि चेज़ ने एक विकेट लिया।

गिल के शतक ने उन्हें विराट कोहली के साथ एक कैलेंडर वर्ष में 5 शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बनने का गौरव भी दिलाया।

कैम्पबेल और तेजनारायण चंद्रपॉल ने विंडीज़ के लिए पारी की शुरुआत की लेकिन जडेजा ने सुदर्शन के शानदार प्रयास की बदौलत पूर्व को आउट करके भारत को सफलता दिलाई। पिछले हफ़्ते अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज़ के पहले मुकाबले में शानदार जीत के बाद भारतीय टीम दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story