ind vs eng: साईं सुदर्शन का डेब्यू पर बुरा हाल, खाता तक नहीं खुला, 14 साल बाद किसी भारतीय के साथ हुआ ऐसा

Sai Sudharsan
sai sudharsan test debut: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के लिए डेब्यू निराशाजनक रहा। 23 साल के सुदर्शन को लेकर पहले ही संशय था कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा या नहीं, क्योंकि करुण नायर शानदार फॉर्म में हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट ने साई पर भरोसा जताया और उन्हें टेस्ट कैप दी गई।
करुण नायर को नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए रखा गया जबकि साई सुदर्शन को नंबर तीन पर उतारा गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की और केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 91 रन जोड़े। लेकिन लंच से ठीक पहले राहुल 42 रन पर आउट हो गए।
राहुल के आउट होते ही साई सुदर्शन क्रीज़ पर आए लेकिन उनका टेस्ट करियर की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं रही। पहली ही गेंद पर वह लगभग आउट हो गए थे, लेकिन किस्मत ने साथ दिया। हालांकि, ज्यादा देर तक किस्मत साथ नहीं दे सकी। अगले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें लेग स्टंप पर निशाना बनाया और यही चाल काम कर गई।
साई ने एक गेंद को फ्लिक करने की कोशिश की लेकिन टाइमिंग नहीं बैठा पाए। नतीजा यह हुआ कि विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा और साई बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही साई सुदर्शन 14 साल में पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो टेस्ट डेब्यू पर शून्य पर आउट हुए हैं।
इससे पहले 2010 में ऋद्धिमान साहा साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में बिना रन बनाए आउट हुए थे। रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव भी टेस्ट डेब्यू पर शून्य पर आउट हो चुके हैं लेकिन वे बल्लेबाज नहीं माने जाते। साईं सुदर्शन के आउट होते ही अंपायर ने लंच घोषित कर दिया। भारत का स्कोर तब 2 विकेट पर 92 रन था।
ड्रेसिंग रूम में बैठी टीम इंडिया के लिए ये एक झटका जरूर था, खासकर तब जब एक युवा बल्लेबाज से उम्मीदें लगाई गई थीं। अब देखना होगा कि साई को अगली पारी में दोबारा मौका मिलता है या करुण नायर को ऊपर भेजा जाता है।
