Sai Sudharsan: आंखों के आगे गेंद घुमाई, हाथ में कॉपी-पेन...बैटिंग पर जाने से पहले साई सुदर्शन ने क्यों किया ऐसा, वीडियो वायरल

Sai Sudharsan visualisation
Sai Sudharsan visualization video: इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने वाले युवा बल्लेबाज़ साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में कुछ हद तक अपनी छाप छोड़ी। पहली पारी में चार गेंद पर शून्य पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 48 गेंदों में 30 रन बनाए। हालांकि, वो दूसरी पारी में भी लेग साइड में आउट हुए। सुदर्शन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के जाल में फंस गए।
नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन का कैमरे पर प्रैक्टिस करते वीडियो भी वायरल हो रहा, जिसमें वो गेंद को अपनी आंखों के आगे घुमाते नजर आए। इसके बाद उन्होंने एक नोटबुक में कुछ लिखा, जो लोगों को राहुल द्रविड़ की आदतों की याद दिला गया। द्रविड़ मैच के दौरान अपने स्कोरिंग सिस्टम में नोट्स बनाया करते थे ताकि बाद में खेल का विश्लेषण कर सकें।
FOCUS MODE: 🔛✍🏻
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
What do you think #SaiSudharsan might have written here? 👀#ENGvIND | 1st Test, Day 4 | MON, 23rd JUNE, 2.30 PM on JioHotstar pic.twitter.com/NgCnvz0Htw
दूसरी पारी में सुदर्शन को एक बार फिर बेन स्टोक्स ने आउट किया। इससे पहले इंग्लैंड की पारी में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर मेज़बानों को 465 पर रोक दिया और भारत को पहली पारी के मुकाबले 6 रनों की बढ़त दिलाई। इसके बाद भारत की दूसरी पारी की शुरुआत हुई और स्टंप्स तक स्कोर 90/2 रहा।
यशस्वी जायसवाल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए जबकि केएल राहुल 47 रन और शुभमन गिल 6 रन बनाकर नाबाद लौटे। अब भारत की बढ़त 96 रन हो चुकी है और राहुल अर्धशतक के करीब हैं।
इससे पहले, इंग्लैंड के बल्लेबाज़ हैरी ब्रुक पहली पारी में 99 रन पर आउट हो गए। इस साल उनके 13 बार कैच ड्रॉप हुए हैं। उन्हें दो बार कैच छोड़कर जीवनदान मिला और एक बार नो बॉल पर भी आउट हुए।
दिन के खेल के बाद ओली पोप ने कहा, 'भारतीय टीम धूप में बल्लेबाज़ी कर चुकी थी। हमारे समय बादल आ गए थे, इसलिए हमें मुश्किल हुई। अब केएल राहुल हमारे लिए एक महत्वपूर्ण विकेट होंगे। हम किसी लक्ष्य का आंकड़ा तय नहीं करना चाहते, बस जितना कम हो, उतना अच्छा।'
अब सबकी नजरें चौथे दिन पर टिकी हैं, जहां भारत की कोशिश होगी कि बढ़त को 300 के करीब ले जाया जाए, ताकि इंग्लैंड को चौथी पारी में दबाव में लाया जा सके।