Sachin tendular: रोहित शर्मा के बाद सचिन तेंदुलकर का भी सम्मान, BCCI हेडक्वार्टर में अब चमकेगा 'SRT 100'

Sachin tendular: रोहित शर्मा के बाद सचिन तेंदुलकर का भी सम्मान, BCCI हेडक्वार्टर में अब चमकेगा SRT 100
X
BCCI ने सचिन तेंदुलकर के नाम पर अपने हेडक्वार्टर में ‘SRT 100’ नाम का बोर्ड रूम बनाया। खुद सचिन ने इसका उद्घाटन किया और 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को देखकर भावुक हुए।

bcci honoured sachin tendulkar: मुंबई स्थित BCCI हेडक्वार्टर में पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को खास सम्मान दिया गया। बोर्ड ने अपने मुख्यालय के बोर्ड रूम का नाम 'SRT 100' रखा है, जो तेंदुलकर के शानदार क्रिकेट करियर और 100 इंटरनेशनल शतकों की याद दिलाता है। खुद सचिन तेंदुलकर ने इस रूम का उद्घाटन किया।

BCCI ने इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें सचिन SRT 100 बोर्ड रूम का उद्घाटन करते नजर आए। इस मौके पर सचिन इमोशनल हो गए और उन्होंने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव देवजीत सैकिया का आभार जताया।

इस मौके पर सचिन ने कहा, 'आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन यह पहली बार है जब मैं 1983 वर्ल्ड कप ट्रॉफी को इतनी नजदीक से देख रहा। यही वह पल था जिसने मुझे क्रिकेटर बनने के लिए प्रेरित किया था।'


उन्होंने आगे कहा, 'मेरे नाम पर एक रूम होना बहुत भावुक कर देने वाला पल है। ये ट्रॉफियां सिर्फ खिलाड़ियों की नहीं, बल्कि पूरे देश की मेहनत और जश्न की कहानी कहती हैं। जब टीम जीतती है, तो पूरा देश जश्न मनाता है, वो पल बेशकीमती होते हैं।'

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में इंटरनेशनल क्रिकेट में 34 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 100 शतक शामिल हैं। वो टेस्ट (15921 रन) और वनडे (18426 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा 51 शतक भी दर्ज हैं।

BCCI इससे पहले भी दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के नाम पर एक बोर्ड रूम रख चुका है, और अब 'SRT 100' के रूप में सचिन को भी यह खास सम्मान मिला है। इससे पहले, रोहित शर्मा को भी मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सम्मान दिया है। एक दिन पहले ही वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड का उद्धाटन हुआ था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story