Cricket News: इंग्लैंड में नहीं हो पाएगा डेब्यू, भारतीय बैटर ने अचानक बड़े मैच से पहले नाम लिया वापस

ऋतुराज गायकवाड़ ने निजी वजहों से यॉर्कशर के साथ हुई काउंटी डील रद्द कर दी।
Ruturaj gaikwad pulls out of county deal: भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने यॉर्कशर काउंटी क्लब के साथ अपना करार निजी वजहों से रद्द कर दिया। ये फैसला 22 जुलाई को सरे के खिलाफ डेब्यू से कुछ दिन पहले लिया गया, जिससे यॉर्कशर टीम को झटका लगा है।
यॉर्कशर के हेड कोच एंथनी मैकग्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'दुर्भाग्यवश गायकवाड़ अब नहीं आ रहे। ये व्यक्तिगत कारणों की वजह से हुआ है। हम उन्हें अब न तो स्कारबरो में देख पाएंगे और न ही पूरे सीज़न में। यह हमारे लिए निराशाजनक है।' कोच ने गायकवाड़ के कारणों के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया लेकिन यह जरूर कहा कि हमें बस यही उम्मीद है कि उनके घर सब कुछ ठीक हो।
गायकवाड़ की जगह अब यॉर्कशर तुरंत नया खिलाड़ी ढूंढने की कोशिश कर रही है लेकिन समय की कमी सबसे बड़ी चुनौती है। कोच ने इसे लेकर कहा कि हम बैकग्राउंड में किसी को लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन मैच अब बस दो-तीन दिन दूर है, ऐसे में ज्यादा कुछ कर पाना मुश्किल है।
IPL 2025 में भी नहीं खेले थे गायकवाड़
गायकवाड़ ने आईपीएल 2025 में भी चोट के कारण हिस्सा नहीं लिया था। वो सिर्फ पांच मैच ही खेल पाए थे। उन्हें कोहनी में चोट लग गई थी। उनकी जगह टीम में आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया था। वहीं टीम की कमान एमएस धोनी ने संभाली थी। आईपीएल मैच में कोहनी में चोट लगने के बाद से गायकवाड़ 3 महीने से ज़्यादा समय से मैदान पर नहीं उतरे हैं। हालांकि वह ठीक हो गए और बाद में इंग्लैंड में 4 दिवसीय मैचों के लिए इंडिया-ए टीम में चुने गए, फिर भी उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
