rcb record: तीसरा सबसे बड़ा रन चेज, सातों अवे मैच जीते, कोहली का विराट कारनामा; RCB ने खड़ा किया रिकॉर्ड्स का 'एवरेस्ट'

RCB IPL Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ के खिलाफ जीत में रिकॉर्ड्स का एवरेस्ट खड़ा किया
rcb ipl record: ipl 2025 के अपने आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 गेंद रहते 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में जगह पक्की की। यानी अब बेंगलुरु टीम के पास फाइनल में पहुंचने के दो मौके होंगे। इस मुकाबले में RCB ने 228 रन का आसानी से पीछा कर लिया। यह आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा सफल लक्ष्य है।
पंजाब किंग्स (PBKS) ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 262 रन का पीछा किया था। वहीं, आईपीएल 2025 की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 246 रन का टारगेट हासिल किया था।
Finding 𝙖-𝙬𝙖𝙮 from home 🫡#RCB make history with their epic victory in Lucknow ❤#TATAIPL | #LSGvRCB | @RCBTweets pic.twitter.com/xS7WuuMqLM
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2025
आइए आरसीबी की जीत में बने बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में आपको बताते हैं।
204 रन- आरसीबी ने इससे पहले, आईपीएल में 2010 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ 204 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जो आईपीएल में उनका सबसे सफल रन चेज था। ओवरऑल, 228 रन का लक्ष्य हासिल करना आरसीबी के लिए आईपीएल में 200 से ज़्यादा रन का तीसरा सफल रनचेज है।
Virat & KP at 0:10 is all of us. 😭
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) May 27, 2025
pic.twitter.com/SsQBR8XWin
7 अवे मैच जीते- RCB किसी आईपीएल सीजन के लीग स्टेज में अपने सभी अवे मैच जीतने वाली पहली टीम बनी। केकेआर और मुंबई इंडियंस (MI) ने भी 2012 के सीज़न में सात अवे मैच जीते लेकिन यह आठ मैच में था, और दोनों टीमों ने एक मैच गंवाया भी था। गुजरात टाइटन्स (GT) ने 2023 में केवल एक अवे मैच गंवाया, बाकी 6 मैच जीते थे।
85 नाबाद- मंगलवार को लक्ष्य का पीछा करते हुए जितेश शर्मा के नाबाद 85 रन की पारी आईपीएल में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। 2019 में KKR के खिलाफ हार्दिक पांड्या के 91 और 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आंद्रे रसेल के 88* रन की पारी खेली थी। हालांकि, जितेश के 85 रन सफल रनचेज में सबसे बड़ी पारी है। इससे पहले, 70* बेस्ट पारी थी।
8 फिफ्टी प्लस स्कोर- आईपीएल 2025 में अबतक विराट कोहली ने 8 फिफ्टी प्लस स्कोर किए हैं। इन सभी मुकाबलों में आरसीबी जीती। ये आईपीएल सीज़न में जीत में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर हैं। कोहली और डेविड वॉर्नर ने 2016 में और शुभमन गिल ने 2023 में जीत में 7 पचास से ज़्यादा स्कोर बनाए थे।
9030 रन- कोहली ने सभी टी20 मैच में RCB के लिए 9030 रन बनाए हैं। वे इस प्रारूप में किसी टीम के लिए 9000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। अगला सर्वोच्च स्कोर रोहित शर्मा का है, जिन्होंने मुंबई के लिए 6030 रन बनाए हैं।
लखनऊ में पहला शतक- ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी लखनऊ में 22 आईपीएल मैच में पहला शतक है। यह आईपीएल में उनका दूसरा शतक था, इससे पहले उन्होंने 2018 में SRH के खिलाफ 128* रन बनाए थे, लेकिन दोनों बार पंत की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।