LSG vs RCB: बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, जितेश-विराट की फिफ्टी; क्वालिफायर-1 कंफर्म

Royal Challengers Bangalore beat Lucknow Super Giantsby 6 wickets, Jitesh sharma-Virat kohlis fifty; RCB Qualifier-1 confirmed
X

ipl: बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, जितेश-विराट की फिफ्टी; क्वालिफायर-1 कंफर्म 

आईपीएल 2025 का 70वां मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया। जीत के हीरो जितेश शर्मा रहे।

LSG vs RCB Highlights: आईपीएल 2025 का 70वां मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। सीजन के अंतिम लीग मुकाबले में बेंगलुरु ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही बेंगलुरु ने क्वालिफायर-1 में जगह पक्की कर ली है। यह जीत आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे बड़े रन चेज के रूप में दर्ज हुई है। जीत के हीरो जितेश शर्मा रहे।

कप्तान जितेश शर्मा ने 33 गेंदों में नाबाद 85 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके और 6 छक्के लगाए। उनकी इस पारी ने टीम को जीत दिलाई और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला ।


इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के तूफानी शतक की बदौलत 227 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मिचेल मार्श ने 67 रन की अहम पारी खेली।

जवाब में RCB ने तेज शुरुआत की। विराट कोहली और फिल साल्ट ने गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। पॉवरप्ले में दोनों ने 60 रन बना डाले। साल्ट ने 19 गेंद में 30 रन बनाए। उन्हें आकाश ने आउट किया। विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 30 गेंद पर 54 रन बनाए। उन्हें आवेश खान ने आउट किया। विलियम ओरौर्के ने एक ओवर में रजत पाटीदार और लिअम लिविंग्स्टन को आउट करके मैच का रुख लखनऊ की तरह मोड़ दिया। लेकिन जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने लखनऊ के मंसूबों पर पानी फेर दिया और 8 गेंद शेष रहते 228 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।

RCB गेंदबाज़ी में रहा संघर्ष

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज़ों को आज का दिन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा। भुवनेश्वर कुमार को कुछ सफलता मिली, जब उन्होंने मिचेल मार्श को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। लेकिन बाकी गेंदबाज़ लखनऊ के बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।

rcb vs lsg: मैच का परिणाम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही RCB ने क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है।

rcb vs lsg: मैच की हाइलाइट्स

  • लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पारी: कुल स्कोर: 227/3 (20 ओवर)
  • ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक: रन: 118 (61 गेंदें), 11चौके, 8 छक्के..शतक के बाद पंत का बैकफ्लिप सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल
  • मिचेल मार्श: 67 रन (37 गेंदें)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की पारी:

  • लक्ष्य: 228 रन
  • स्कोर: 230/4 (19.3 ओवर में)
  • जितेश शर्मा की जबरदस्त पारी: नाबाद 85 रन (33 गेंद), 7 चौके, 6 छक्के, 'प्लेयर ऑफ द मैच'
  • विराट कोहली: 54 रन (30 गेंद), 10 चौके
  • मयंक अग्रवाल: 41 रन (23 गेंद) 5 चौके

rcb vs lsg: मुख्य उपलब्धियां

  • यह आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज रहा।
  • RCB अब क्वालिफायर-1 में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला पॉइंट्स टेबल टॉपर पंजाब से होगा। यह मैच 29 मई को खेला जायेगा।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story