Rohit sharma: रोहित शर्मा को क्या हुआ? अचानक क्यों पहुंचे अस्पताल, वीडियो वायरल

rohit sharma in hospital
X

रोहित शर्मा क्यों सोमवार देर रात अस्पताल पहुंचे। 

Rohit sharma का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक अस्पताल में नजर आए। इसके बाद से ही उनकी तबीयत को लेकर चर्चा हो रही है।

Rohit sharma in hospital: एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली खबर आई है। भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को सोमवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में देखा गया, जिससे उनकी सेहत को लेकर चिंता बढ़ गई। हालांकि रोहित के अस्पताल आने के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं लेकिन फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे।

रोहित की अस्पताल की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कैमरामैन और फोटोग्राफर लगातार उनसे सवाल पूछ रहे थे, लेकिन रोहित चुपचाप अस्पताल के अंदर जाते हुए देखे जा सकते हैं।

रोहित की तबीयत खराब?

38 वर्षीय रोहित शर्मा मुंबई में पूर्व भारतीय सहायक कोच अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में खूब पसीना बहा रहे। हाल ही में उन्होंने अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट दिया।

रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी कर सकते

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत की टी20 टीम एशिया कप 2025 की तैयारी के लिए यूएई पहुंच गई है लेकिन रोहित को फिर से भारतीय टीम में शामिल होने के लिए कुछ समय इंतज़ार करना होगा।

टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय दोनों से संन्यास लेने के बाद, रोहित सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के भारत के सीमित ओवरों के दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते। रोहित के ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी करने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि वह सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया-ए के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत ए की ओर से खेल सकते हैं। ये मैच 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाएंगे।

रोहित ने भारत के लिए पिछली बार 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। जहां उन्होंने दुबई में 83 गेंदों पर 76 रन बनाकर भारत को 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में मदद की थी और प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story