IND vs SA ODI: रोहित-विराट से साउथ अफ्रीका नहीं पार पा पाया, टेस्ट की हार का वनडे में हिसाब बराबर, अब सवाल उठाने वालों का क्या?

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 3 वनडे की सीरीज में भारत को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया।
india vs south Africa odi series: रोहित शर्मा और विराट कोहली से साउथ अफ्रीका पार नहीं पा पाया. हर बार सीरीज से पहले जिन खिलाड़ियों के वनडे भविष्य को लेकर सवाल उठते हैं, वही इस बार भी सीरीज जीत के हीरो रहे। ऑस्ट्रेलिया के बाद रोहित और विराट कोहली ने अपना दम दिखाया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो सफाया हुआ था, उसका हिसाब भारत ने वनडे सीरीज को 2-1 से जीतकर पूरा कर लिया।
वाइजैग में खेले गए तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने भारत को 271 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 39.5 ओवर में 1 विकेट पर हासिल कर लिया। शुभमन गिल की गैरहाजिरी में ओपनिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोका। वो 116 रन पर नाबाद लौटे। इस पारी में यशस्वी ने 12 चौके और 2 छक्के उड़ाए। उन्हें दूसरे छोर से रोहित शर्मा का पूरा साथ मिला। रोहित ने 73 गेंद में 75 रन जोड़े। तीन छक्के उनके बल्ले से निकले और इसके अलावा 7 चौके भी मारे।
रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए यशस्वी के साथ 25.5 ओवर में 155 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रख दी। इस पूरी सीरीज में रोहित और विराट दोनों का बल्ला जमकर बोला। रोहित जब आउट होकर लौटे, तब तक जीत बहुत दूर नहीं थी। इसके बाद बची लड़ाई विराट ने पूरी कर दी। उन्होंने 45 गेंद में 65 रन ठोके। इस पूरी सीरीज में विराट का स्ट्राइक रेट सबसे बड़ा प्लस रहा। उन्होंने तीन में से दो मैच में शतक ठोके और एक अर्धशतक जमाया और हर बार उनका स्ट्राइकर रेट 100 से ऊपर ही रहा। तीसरे मैच में तो उन्होंने करीब 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
65 रन की पारी में उन्होंने तीन छक्के उड़ाए और इसके अलावा 6 चौके भी मारे। कोहली सीरीज के टॉप स्कोर भी रहे। उन्होंने 3 मैच में 150 की औसत से 302 रन बनाए। पूरी सीरीज में उन्होंने 12 छक्के मारे। ये किसी भी बायलेट्रल सीरीज में कोहली के बल्ले से निकले छक्कों की सबसे अधिक संख्या है। 37 साल की उम्र में दोनों की फिटनेस और फॉर्म ने तमाम सवालों के जवाब दे दिए, जो उनके करियर को लेकर उठ रहे थे। अब शायद इस बहस पर भी विराम लग जाएगा कि ये दोनों 2027 वनडे विश्व कप के लायक हैं या नहीं।
