Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित की होगी वापसी, कप्तानी को लेकर फंसा पेच, शुभमन खेलेंगे या नहीं?

Rohit sharma odi captaincy
X
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे या नहीं? इस पर संशय। 
Rohit sharma odi captaincy: रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया दौरे से वनडे टीम में वापसी होगी। वो कप्तान बने रहेंगे या नहीं, इस पर सेलेक्शन मीटिंग पर फैसला होना है।

Rohit sharma odi captaincy: भारतीय वनडे टीम की कप्तानी को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सेलेक्टर्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले रोहित शर्मा के साथ बैठक करने वाले हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में कप्तानी का मुद्दा सबसे अहम रहेगा।

रोहित शर्मा ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। फिटनेस टेस्ट पास होने के बाद उनका टीम में चुना जाना तय माना जा रहा लेकिन कप्तानी बरकरार रहेगी या नहीं, ये अभी तय नहीं।

रोहित की कप्तानी पर संशय

क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, सेलेक्टर्स इस बार सीधे रोहित से कप्तानी के मुद्दे पर बात करेंगे। वे जानना चाहते हैं कि रोहित खुद इस ज़िम्मेदारी को आगे निभाना चाहते हैं या बल्लेबाज़ी पर ज़्यादा फोकस करना चाहते। दिलचस्प बात यह है कि वनडे फॉर्मेट में रोहित का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उन्हें हटाने की कोई ठोस वजह नहीं दिखती।

टीम चयन कब होगा?

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज़ के बीच अहमदाबाद में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन यानी शनिवार को सेलेक्टर्स बैठक कर सकते हैं। हालांकि, स्क्वॉड का ऐलान कब होगा, ये अबतक साफ नहीं है।

कौन नहीं होंगे उपलब्ध?

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या क्वाड्रिसेप्स इंजरी से जूझ रहे हैं और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पैर की फ्रैक्चर से रिकवरी कर रहे। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से बाहर रहेंगे। वहीं, टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी लगातार खेल से आराम दिया जा सकता है क्योंकि उन्होंने एशिया कप के बाद सीधे दो टेस्ट मैच खेले हैं।

कोहली-रोहित पर फोकस

रोहित और विराट कोहली दोनों ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं। इससे उनकी उपलब्धता और फिटनेस को लेकर लंबी योजना बनाई जा रही है। दोनों खिलाड़ियों ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद शानदार वापसी की है। विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाया और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप स्कोर किया, वहीं रोहित ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल में धमाकेदार पारी खेली।

सीज़न में सिर्फ 9 वनडे

बीसीसीआई सूत्रों का कहना है कि इस साल टीम इंडिया केवल 9 वनडे खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन और साल के अंत में छह। ऐसे में कप्तानी पर जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लिया जाएगा। अभी बोर्ड की प्राथमिकता 2026 की शुरुआत में होने वाला घरेलू टी20 वर्ल्ड कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक जुटाना है।

जियो हॉटस्टार ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का टीज़र जारी किया है, जिसमें रोहित और कोहली दोनों की तस्वीरें हैं। इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों दिग्गज इस दौरे का हिस्सा होंगे। हालांकि, पूरे दौरे में केवल 19 दिनों में आठ मैच (पांच टी20I और तीन वनडे) खेले जाएंगे और इसमें सात बार टीम को उड़ान भरनी होगी। आखिरी टी20 मैच 8 नवंबर को है और 14 नवंबर से भारत का पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में शुरू होगा।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story