VHT: रोहित शर्मा के साथी को फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा अस्पताल, वीडियो वायरल

Angkrish Raghuvanshi Injured mumbai vs uttarakhand
X

अंगकृष रघुवंशी उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए।

Angkrish Raghuvanshi Injured: रोहित शर्मा के मुंबई टीम के साथी अंगकृष रघुवंशी को विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई। इसके बाद उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाना पड़ा।

Angkrish Raghuvanshi Injured: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में शुक्रवार को मुंबई को बड़ा झटका लगा, जब टीम के युवा स्टार बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी उत्तराखंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। 21 साल के रघुवंशी को फील्डिंग करते समय गर्दन और कंधे में चोट लगी, जिसके बाद मैदान पर अफरा-तफरी मच गई।

यह घटना उत्तराखंड की पारी के 30वें ओवर में हुई। बल्लेबाज ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद डीप मिड-विकेट की दिशा में गई। वहां फील्डिंग कर रहे अंगकृष ने कैच लपकने के लिए डाइव लगाई लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह अजीब तरीके से गिर पड़े। गिरते ही उन्हें तेज दर्द हुआ और वह गर्दन हिलाने में असमर्थ नजर आए।


चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, स्ट्रेचर और एंबुलेंस आने में देरी हुई, जिससे कुछ देर तक अंगकृष मैदान पर ही दर्द से जूझते दिखे। बाद में उन्हें स्ट्रेचर पर लेटाकर एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एहतियातन उनका सीटी स्कैन कराया गया है ताकि अंदरूनी चोट की सही स्थिति का पता चल सके। फिलहाल स्कैन रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और चोट की गंभीरता पर स्थिति साफ होगी।

मैच की बात करें तो अंगकृष रघुवंशी ने मुंबई की ओर से रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की थी लेकिन बल्ले से वह खास असर नहीं छोड़ सके। उन्होंने 20 गेंदों में 11 रन बनाए और आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी खाता खोले बिना गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे, जिससे मुंबई की शुरुआत खराब रही।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले अंगकृष रघुवंशी को देश के सबसे होनहार युवा खिलाड़ियों में गिना जाता है। उन्होंने अब तक आईपीएल के दो सीजन में 22 मैच खेले हैं, जिसमें 463 रन बनाए हैं और दो अर्धशतक जड़े हैं। विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी उनका फॉर्म अच्छा दिखा था, जहां उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 38 रन की पारी खेली थी।

अब मुंबई टीम और फैंस की नजरें मेडिकल रिपोर्ट पर टिकी हैं। अगर चोट गंभीर निकलती है, तो यह मुंबई के अभियान के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story