Rohit sharma: रोहित शर्मा ने घर में किया कंगारूओं का शिकार, 38 की उम्र में ठोका 50वां इंटरनेशनल शतक

Rohit sharma century record: रोहित शर्मा ने शनिवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए आठ महीनों में पहला शतक जड़ा। 38 साल के रोहित ने 105 गेंद में अपना 33वां वनडे और इंटरनेशनल क्रिकेट में 50वां शतक ठोका। वो ऐसा करने वाले 10वें खिलाड़ी बने।
टेस्ट क्रिकेट में अपने 12 शतकों के अलावा, रोहित अभी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने जुलाई 2024 में कैरेबियाई धरती पर भारत के विजयी विश्व कप अभियान के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित और विराट कोहली ने इस प्रारूप में अपनी 19वीं शतकीय साझेदारी पूरी की और लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार रिकॉर्ड तोड़ते रहे।
Rohit Sharma brings up a fine century on the SCG! What a moment for him. #AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/p01PjA35dp
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2025
𝗛𝗮𝗹𝗳 𝗰𝗲𝗻𝘁𝘂𝗿𝘆 𝗼𝗳 𝗖𝗘𝗡𝗧𝗨𝗥𝗜𝗘𝗦 💯
— BCCI (@BCCI) October 25, 2025
Rohit Sharma adds another special milestone to his terrific international career 🫡
Updates ▶ https://t.co/omEdJjQOBf#TeamIndia | #3rdODI | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/85cHsVDnmU
रोहित ने वीरेंद्र सहवाग के रनों (15,758) को भी पीछे छोड़ दिया और सभी प्रारूपों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बन गए। इस मुंबईकर ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सचिन तेंदुलकर के 45 इंटरनेशनल शतकों की बराबरी भी की, जो भारत के लिए सबसे ज़्यादा हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उनसे ज़्यादा शतक सिर्फ़ डेविड वार्नर (49) ने लगाए हैं।
सिडनी वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा तोड़े गए रिकॉर्ड्स की सूची
भारत के सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक रन: रोहित ने वीरेंद्र सहवाग (15758 रन) को पीछे छोड़ते हुए 11 कम पारियों में सभी प्रारूपों में सभी भारतीय सलामी बल्लेबाजों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बन गए।
भारतीय ओपनर के रूप में सबसे ज्यादा शतक: रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सचिन तेंदुलकर के 45 अंतरराष्ट्रीय शतकों की बराबरी भी की, जो भारत के लिए सबसे ज़्यादा शतक हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उनसे ज़्यादा शतक सिर्फ़ डेविड वार्नर (49) ने लगाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक: रोहित ने केवल 49 पारियों में अपना 9वां शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक वनडे शतकों के मामले में तेंदुलकर की बराबरी भी कर ली।
वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक शतक: 9-रोहित शर्मा (49 पारी)*; 9-सचिन तेंदुलकर (70 पारी); 8-विराट कोहली (51 पारी)
वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय: 38 साल और 178 दिन की उम्र में रोहित तेंदुलकर (38 वर्ष 327 दिन) के बाद वनडे शतक बनाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज भारतीय हैं।
