Rohit sharma retirement: 'वनडे में 264 की रिकॉर्ड पारी भी पापा को....' रोहित ने बताया टेस्ट से संन्यास पर पिता का कैसा था रिएक्शन

rohit sharma father reaction on test retirement
X

टेस्ट से संन्यास पर पिता का कैसा था रिएक्शन रोहित शर्मा ने बताया। 

Rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पहली बार बताया कि उनके पिता इस फैसले से थोड़े मायूस थे।

Rohit sharma retirement: रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उनके संन्यास को लेकर पिता गुरुनाथ शर्मा का कैसा रिएक्शन था, इसका खुलासा रोहित ने एक बुक लॉन्च इवेंट में किया है।इस मौके पर रोहित ने एक दिल छू लेने वाली बात कही कि उनके पिता को वनडे या टी20 क्रिकेट से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट से प्यार था, इतना कि वनडे में बनाए गए रिकॉर्ड भी उन्हें उतना उत्साहित नहीं करते थे।

यह खुलासा रोहित ने चेतेश्वर पुजारा की पत्नी द्वारा लिखी गई किताब 'The Diary Of A Cricketer's Wife: An Unusual Story' के विमोचन के दौरान किया। रोहित ने बताया,'मैंने जब वनडे में 264 रन बनाए थे, तो मेरे पिता ने बस कहा-अच्छा खेला। कोई खास एक्साइटमेंट नहीं थी। लेकिन टेस्ट में जब मैं 30 या 40 रन भी बनाता था, तो वो घंटों उस पारी के बारे में बात करते थे।'

रोहित ने कहा कि उनके पिता ने जिंदगीभर काफी त्याग किए और उनकी क्रिकेटिंग जर्नी में अहम भूमिका निभाई। रोहित ने बताया,'मेरे पापा ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। उन्होंने और मेरी मां ने मिलकर हमारे लिए बहुत कुछ छोड़ा है। खासकर पापा को टेस्ट क्रिकेट का जबरदस्त प्यार था।'

जब रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, तो पिता पहले थोड़ा निराश हुए, लेकिन बाद में खुश भी थे। रोहित ने इसे लेकर कहा,'जब मैंने उन्हें बताया कि अब मैं टेस्ट नहीं खेलूंगा, तो वो थोड़े मायूस जरूर हुए। लेकिन उन्होंने मेरे फैसले को समझा और खुश भी हुए कि मैं जो करना चाहता हूं, वही कर रहा हूं।'

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर शानदार रहा। उन्होंने भारत के लिए 56 टेस्ट में 3898 रन बनाए, जिसमें 10 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उनके नेतृत्व में भारत ने कई अहम मुकाबले जीते और विदेशों में भी टीम को मजबूती मिली।

इस बातचीत ने एक बार फिर यह याद दिला दिया कि क्रिकेट सिर्फ रन और रिकॉर्ड का खेल नहीं, बल्कि भावनाओं, त्याग और रिश्तों का खेल भी है। और शायद यही वजह है कि रोहित शर्मा आज भी करोड़ों दिलों पर राज करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story