video: 'किससे? तेरे से हुआ?' कार में लगा डेंट तो रोहित शर्मा भड़के, छोटे भाई की सबके सामने लगा दी क्लास

rohit sharma, rohit sharma car dent, rohit sharma scolds younger brother
X

रोहित शर्मा अपनी कार में डेंट लग जाने पर छोटे भाई को डांटते नजर आए। 

Rohit Sharma Scolds Younger Brother: वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का उद्धाटन हुआ। इस मौके पर रोहित ने कार में डेंट लगने पर सबके सामने छोटे भाई की क्लास लगा दी। इसका वीडियो वायरल है।

Rohit Sharma Scolds Younger Brother: हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा के लिए शुक्रवार का दिन स्पेशल रहा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोहित के नाम के स्टैंड का उद्धाटन हुआ। रोहित के माता-पिता के अलावा उनकी पत्नी रितिका इस खास पल के गवाह बने। हालांकि, इसी मौके पर एक मजेदार वाकया भी हुआ, जब अपनी पसंदीदा कार पर डेंट लग जाने पर रोहित ने सबके सामने छोटे भाई की क्लास लगा दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

रोहित का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें हिटमैन कार में आए डेंट के लिए अपने भाई को टोकते नजर आए। अपने बिंदास अंदाज में रोहित ने भाई से पूछा, ये क्या है? उन्होंने कार में लगी डेंट (खरोंच) की तरफ इशारा किया। रोहित के छोटे भाई विशाल इससे थोड़ा घबरा गए और बोले कि रिवर्स कर रहा था तो... इस पर रोहित तपाक से बोले, किससे, तेरे से हुआ?। इसके बाद वो मुंह बनाकर कार में बैठ गए। फैंस को यह भाई-भाई का प्यार खूब भाया और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा।

इससे पहले, रोहित ने वानखेड़े स्टेडियम में अपने नाम के स्टैंड के उद्धाटन के मौके पर कहा, 'जो आज हो रहा है, उसका मैंने कभी सपना भी नहीं देखा था। बचपन में मुंबई और भारत के लिए खेलने का सपना था, लेकिन ऐसा सम्मान मिलना अविश्वसनीय है। वानखेड़े मेरे लिए बेहद खास है। यहां की यादें कभी नहीं भूल सकता। जब मैं 21 तारीख को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के लिए खेलने उतरूंगा, तो वो एहसास बहुत ही अलग होगा।'

रोहित ने ये भी ज़िक्र किया कि उन्हें खेलते समय सम्मान मिलना सबसे बड़ी बात है। उन्होंने कहा, 'मैंने दो फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया है, लेकिन एक फॉर्मेट अभी बाकी है।' MCA के इस कदम से एक बार फिर साबित हुआ कि रोहित न सिर्फ आंकड़ों में महान हैं, बल्कि उनके योगदान को संस्थाएं और फैन्स भी भरपूर सराहते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story