icc rankings: रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा, अब बस शुभमन गिल आगे, आईसीसी रैंकिंग में भारतीयों का जलवा

rohit sharma वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
ICC ODI Rankings: आईपीएल 2025 के खत्म होने के बाद पहली बार ट्रेनिंग शुरू करने के अगले ही दिन रोहित शर्मा को खुशखबरी मिल गई। 38 साल के रोहित बुधवार को जारी आईसीसी की वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए। रोहित ने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ा है।
मार्च में दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 76 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद से एक भी वनडे नहीं खेलने के बावजूद, भारत के स्टार सलामी बल्लेबाज वेस्टइंडीज में बाबर की लगातार असफलताओं के बाद अपने युवा साथी शुभमन गिल के ठीक नीचे दूसरे स्थान पर आ गए।
बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई 3 मैचों की वनडे सीरीज में केवल 56 रन बनाए थे। मंगलवार को सीरीज के निर्णायक मैचट में बाबर केवल 9 रन बना पाए और पाकिस्तान 295 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 92 रन पर ढेर हो गया।
रोहित और गिल के अलावा, भारत के तीन अन्य बल्लेबाज शीर्ष 15 में शामिल हैं, जिनमें पूर्व कप्तान विराट कोहली चौथे, श्रेयस अय्यर आठवें और विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल 15वें स्थान पर हैं।
शुभमन गिल की अगुआई में भारत का इंग्लैंड दौरा 2-2 से बराबरी पर छूटा था। इसके बाद से ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे से भी संन्यास की खबरें आ रही हैं। पिछले साल टी20 विश्व कप 2024 के बाद दोनों ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और इस साल मई में रोहित और विराट ने टेस्ट को भी अलविदा कह दिया था।
इस बीच, विराट और रोहित दोनों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। कोहली जहां इस वक्त लंदन में ट्रेनिंग कर रहे। वहीं, रोहित मुंबई में अभ्यास कर रहे। मंगलवार को रोहित ने भी जिम में भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। नायर ने इसे इस कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, 'शुरू हो गया'। पीटीआई के अनुसार, आईपीएल के बाद क्रिकेट से कुछ महीनों का ब्रेक लेने के बाद रोहित ने मुंबई के एक उपनगरीय केंद्र में नायर के साथ प्रशिक्षण शुरू कर दिया है।
