ICC Rankings: रोहित शर्मा अब नहीं वनडे के नंबर-1 बैटर, 46 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ने हासिल की बादशाहत

rohit sharma icc odi rankings
X

रोहित शर्मा अब वनडे के नंबर-1 बैटर नहीं है। 

ICC Rankings:न्यूज़ीलैंड के डेरिल मिचेल ने धमाकेदार सेंचुरी के दम पर रोहित शर्मा को पछाड़कर पहली बार वनडे बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। टेस्ट में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 बने हुए हैं।

ICC Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 हो गए। मिचेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में शानदार 7वां वनडे शतक जड़ा था, जिसने उन्हें टॉप पर पहुंचा दिया। यह दूसरा मौका है जब कोई न्यूज़ीलैंडर ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बना है।

इससे पहले, ग्लेन टर्नर 1979 में वनडे के नंबर-1 बैटर बने थे। यानी इसके 46 साल बाद न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज शीर्ष पर पहुंचा है। न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो, एंड्रयू जोन्स, रोजर टूज, नाथन एस्टल, केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल और रॉस टेलर सभी ने अपने शानदार करियर के दौरान एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पांच में अपनी जगह बनाई है लेकिन टर्नर ही अब मिशेल ही पहले पायदान पर पहुंचे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। मोहम्मद रिजवान (पांच पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर) और फखर जमां (पांच पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर) ने वनडे बल्लेबाजों की सूची में बड़ी छलांग लगाई है।

पाकिस्तान ने अपने एशियाई प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से शानदार जीत दर्ज की। स्पिनर अबरार अहमद (11 पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर) और तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (पांच पायदान ऊपर चढ़कर 23वें स्थान पर) वनडे गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में ऊपर आए हैं। इस रैंकिंग में अफगानिस्तान के राशिद खान अभी भी शीर्ष पर हैं।

कोलकाता में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमों के कई खिलाड़ी नई टेस्ट रैंकिंग में ऊपर आए हैं। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने मैच की दूसरी पारी में नाबाद 55 रन ठोके थे। इस शानदार पारी के बाद वो अपने करियर में पहली बार टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 5 में पहुँच गए हैं।

भारतीय कप्तान शुभमन गिल उसी मैच के दौरान चोटिल होने के बावजूद टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो सिलहट में आयरलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शतक लगाने के बाद चार स्थान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर पहुँच गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story