रोहित शर्मा का इंग्लैंड पर तंज: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना कितना मुश्किल, इंग्लिश टीम से पूछ लो

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के एशेज सीरीज गंवाने पर तंज कसा है।
Rohit Sharma on England ashes loss: पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज़ हारने पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम पर तंज कसा। ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रन से हराकर सीरीज़ में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली और घर पर लगातार चौथी बार एशेज अपने नाम कर ली। यह मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जहां हार के साथ ही इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलियाई धरती पर मुश्किलें एक बार फिर उजागर हो गईं।
इंग्लैंड की इस हार के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने जमकर आलोचना की। इसी कड़ी में रोहित शर्मा भी शामिल हो गए। रोहित ने यह बयान किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं, बल्कि एक यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएट हो रहे छात्रों को संबोधित करते हुए दिया। उनका वीडियो यूट्यूब चैनल Update manda पर अपलोड किया गया।
Rohit Sharma said : "Playing in Australia is the most difficult you can ask England about it." 😭😂🔥
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 21, 2025
bRO just owned England and @TheBarmyArmy 🤣😆🙏 pic.twitter.com/qvXQWMQNe3
अपनी स्पीच में रोहित ने करियर की यादगार जीतों का ज़िक्र किया, खासकर साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट की ऐतिहासिक जीत को। उन्होंने बताया कि उस वक्त भारत की हालत बेहद खराब थी। कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल थे या उपलब्ध नहीं थे और टीम में तीन डेब्यू खिलाड़ी शामिल थे।
गाबा की जीत सबसे यादगार: रोहित
रोहित ने कहा, "2021 में हमने ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट जीता था। उस मैच में ऋषभ पंत ने कमाल की पारी खेली। कोई नहीं मान रहा था कि हम जीत सकते हैं। उस समय ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन थे और उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कहा था, जिसने हमें सोचने पर मजबूर कर दिया।"
'ऑस्ट्रेलिया में जीत कितनी मुश्किल इंग्लैंड से पूछ लो'
इसके बाद रोहित ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट की कठिनाई पर बात करते हुए इंग्लैंड पर सीधा तंज कस दिया। उन्होंने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में खेलना सबसे बड़ी चुनौती है। टेस्ट क्रिकेट आसान नहीं होता। ऑस्ट्रेलिया में जीतना कितना मुश्किल है, यह इंग्लैंड से पूछा जा सकता है।"
गौरतलब है कि इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में हालत लगातार खराब रही। 2011 के बाद से इंग्लैंड ने वहां एक भी टेस्ट नहीं जीता। एंड्रयू स्ट्रॉस की कप्तानी में 2011 में एशेज 3-1 से जीतने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 18 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 16 हारे और दो ड्रॉ रहे।
सीरीज़ में अभी दो टेस्ट बाकी हैं। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम अब सिर्फ सम्मान बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी। अगर हालात नहीं सुधरे, तो इंग्लैंड को एशेज में चौथी बार 5-0 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ सकता है।
