Rohit Sharma: 'एक आखिरी बार सिडनी...' रोहित के इंस्टाग्राम पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें, वनडे से संन्यास पक्का!

rohit sharma odi retirement speculation
X

रोहित शर्मा के एक पोस्ट से संन्यास की बात फिर उठ रही। 

rohit sharma odi retirement: रोहित शर्मा ने सिडनी एयरपोर्ट से लिखा कि वन लास्ट टाइम, साइनिंग ऑफ फ्रॉम सिडनी। बयान के बाद अटकलें तेज़ कि क्या रोहित अब वनडे से भी संन्यास ले लेंगे।

rohit sharma odi retirement: भारतीय वनडे टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर ऐसा पोस्ट किया कि फैंस हैरान रह गए। उन्होंने सिडनी एयरपोर्ट से एक फोटो शेयर की, जिसके कैप्शन में लिखा, 'वन लास्ट टाइम, साइनिंग ऑफ फ्रॉम सिडनी' (एक आखिरी बार सिडनी से विदा हो रहा) बस फिर क्या था, भारतीय क्रिकेट प्रशंसक कयास लगाने लगे कि क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया से विदाई ले रहे?

दरअसल, शनिवार को हुए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज़ में क्लीन स्वीप से बचाव किया। इस जीत में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का अहम योगदान रहा। दोनों ने मिलकर 168 रनों की नाबाद साझेदारी की, जिसमें रोहित ने शानदार 121 रन जबकि कोहली ने 74 रन बनाए थे।


मैच के बाद जब रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ घोषित किया गया, तो उन्होंने कहा, 'हमेशा यहां आकर खेलना अच्छा लगता है। 2008 की यादें अब भी ताज़ा हैं। शायद यह हमारा आखिरी दौरा हो ऑस्ट्रेलिया का, लेकिन हम हर मैच का आनंद लेते हैं।'

इस बयान ने और भी अटकलों को हवा दे दी कि क्या अब रोहित और कोहली ऑस्ट्रेलिया में दोबारा नहीं खेलेंगे? दोनों खिलाड़ी अब केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं। उन्होंने पहले ही टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

रोहित ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि यहां के विकेट और गेंदबाज आपको हमेशा टेस्ट करते हैं। हम सीरीज़ नहीं जीत पाए लेकिन टीम में कई पॉजिटिव बातें रहीं। यह युवा टीम है, और उन्हें सिखाना हमारा काम है। जैसे हमें सीनियर्स ने सिखाया था, वैसे ही अब हमारी बारी है।

उन्होंने आगे कहा कि अब उनका मकसद युवा खिलाड़ियों को दिशा देना, सही रणनीति बनाना और खेल के बुनियादी पहलुओं पर ध्यान दिलाना है। रोहित ने कहा कि मुझे यहां के दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। चाहे सिडनी हो या पर्थ, हर मैदान ने मुझे खास यादें दी हैं।

रोहित का यह पोस्ट और बयान भले ही सिर्फ एक भावनात्मक पल रहा हो, लेकिन फैंस के लिए यह सवाल अब भी बना हुआ है क्या ये ऑस्ट्रेलिया से रोहित-कोहली की आखिरी विदाई थी?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story