IND-A vs SA-A: 20 मिनट में तीन बार लगी गेंद, ऋषभ पंत हुए रिटायर्ड हर्ट, टेस्ट वापसी पर ग्रहण?

Rishabh pant retired hurt
X

Rishabh pant retired hurt: ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए। 

IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान 20 मिनट में 3 बार गेंद लग गई। इसके बाद उन्हें रिटायर्ट हर्ट होना पड़ा। हाल ही में पंत को टेस्ट स्क्वॉड में चुना गया था।

IND-A vs SA-A: ऋषभ पंत की टेस्ट वापसी खटाई में पड़ सकती। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए अनऑफिशियल टेस्ट के तीसरे दिन पंत को बाएं हाथ में गेंद लगने की वजह से रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। पंत को 20 मिनट के भीतर 3 बार गेंद लगी।

इंग्लैंड दौरे में शॉट खेलते समय पैर में फ्रैक्चर होने वाले इस विकेटकीपर को 14 नवंबर से कोलकाता में शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुना गया है। इसी तैयारी के तहत, पंत दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज में इंडिया-ए के लिए खेल रहे हैं।

पंत रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर गए

केएल राहुल के आउट होने के बाद दिन की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए उतरे पंत ने अपनी सामान्य शुरुआत की और उनके पहले तीन शॉट 4, 4 और 6 थे। पहला शॉट मिड-विकेट के ऊपर से उछाला गया, दूसरा एक फ्लिक और तीसरा शॉट भी बाउंड्री के पार निकल गया। लेकिन कुछ ही देर बाद, जब वह रिवर्स-रैंप खेलने की कोशिश कर रहे थे, तो शेपो मोरेकी की एक तेज़ बाउंसर उनके हेलमेट पर लगी। इस टक्कर से उनका संतुलन बिगड़ गया और फिजियो द्वारा अनिवार्य कन्कशन टेस्ट के दौरान वह ज़मीन पर गिर पड़े।

पंत को 20 मिनट में 3 बार गेंद लगी

इसके तुरंत बाद, मोरेकी की एक शॉर्ट गेंद पंत के बाएं हाथ पर लगी, जब बल्लेबाज़ ने एक गेंद को पुल करने की कोशिश की जो उनके शरीर में आ रही थी। चूँकि वह शॉट लगाने की शुरुआत में ही थे, गेंद उनकी कोहनी पर लगी और पंत को बहुत दर्द हो रहा था, और फिजियो स्प्रे लेकर मैदान पर आए। पंत ने तुरंत अपने दस्ताने उतार दिए, जिससे पता चलता है कि उन्हें काफी दर्द हो रहा था लेकिन चिकित्सा सहायता के बाद उन्होंने खेल जारी रखने का फैसला किया।

कुछ मिनट बाद, मोरेकी ने पंत को और भी दर्द में छोड़ दिया। जैसे ही पंत ने गेंद को रोकने की कोशिश की, वह गलत लाइन पर खेल गए और उनके पेट में गेंद लग गई, जिससे फिजियो को 20 मिनट में तीसरी बार मैदान पर आना पड़ा। कुछ देर बाद, जब पंत के हाथ में अभी भी तकलीफ़ दिखाई दे रही थी, तो ड्रेसिंग रूम को एक नए बल्लेबाज़ को मैदान पर भेजने का संकेत दिया गया।

पंत रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए और नाइट वॉचमैन कुलदीप यादव के गिरने के बाद भी, उनके मैदान पर आने का कोई संकेत नहीं मिला क्योंकि उनकी जगह हर्ष दुबे मैदान पर आ गए। अगले सप्ताह से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले, पंत की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता जरूर बढ़ा दी होगी। फिलहाल, ये नहीं पता चला है कि उनकी चोट कितनी गहरी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story