IND vs ENG 4th Test: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाजी करेंगे या नहीं? कोच ने कर दिया साफ

will rishabh pant bat on day 5: ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन बैटिंग करेंगे या नहीं?
India vs England 4th Test: ऋषभ पंत पैर में फ्रैक्चर के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और अर्धशतक ठोका था। पंत दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे या नहीं, इसे लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने जानकारी दी है।
कोटक ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया कि अगर मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन जरूरत पड़ी तो पंत बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। शनिवार को चौथे दिन का खेल समाप्त होने के बाद बैटिंग कोच सिंताशु कोटक ने कहा, 'मुझे लगता है कि वह बल्लेबाजी करेंगे।'
पंत आखिरी दिन बैटिंग करेंगे
पंत के पहले दिन रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके कारण उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने लगभग एक पैर पर बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी जारी रखी और 75 गेंदों में 54 रन बनाए। हालांकि, पंत विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे और उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल ने ये भूमिका निभाई।
पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के चक्कर में पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया था। अगले दिन स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ये साफ हुआ कि उनके पैर में फ्रैक्चर है और डॉक्टरों ने उन्हें 6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी।
इसके बाद ये खबर आई कि पंत अब आगे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। लेकिन, दूसरे दिन पंत मूनबूट पहनकर बल्लेबाजी के लिए उतरे गए और शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत लड़खड़ाते हुए बल्लेबाजी के लिए पहुंच गए और अर्धशतक जमाकर आउट हुए।
गिल-राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की: बैटिंग कोच
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद बल्लेबाजी कोच ने कप्तान शुभमन गिल और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के साहसिक प्रयासों की तारीफ की। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी हुई और भारत की मैच में वापसी कराने में दोनों का बड़ा योगदान रहा। इससे पहले, सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन पहले ही ओवर में क्रिस वोक्स की लगातार दो गेंदों पर आउट हो गए।
कोटक ने आगे कहा,'पाँच दिन के विकेट में टूट-फूट होती है, लेकिन कुछेक गेंदों के टर्न होने को छोड़कर, यह ठीक खेल रहा। उन्होंने पूरे विश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ बल्लेबाजी की। जब आप शुरुआत में दो विकेट खो देते हैं, तो यह मुश्किल होता है। लेकिन मुझे लगता है कि लंच के समय भी, उन्हें विश्वास था कि हम थोड़ा समय लेंगे, पहले 10-15 ओवर देखेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे। इसलिए, जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, वह बिल्कुल शानदार थी।'
कोटक ने आगे कहा कि मानसिकता में बदलाव ने गिल को इंग्लैंड में ज़्यादा खुलकर रन बनाने में मदद की है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से लेकर इस सीरीज़ तक, मैंने उनकी सोच और उनकी बल्लेबाजी के तरीके को भी देखा है। यह ऑस्ट्रेलिया में उनके प्रदर्शन से थोड़ा अलग है। हमने चर्चा की, लेकिन मैं उस विकेट पर, वह क्या खेलना चाहते हैं, कब खेलना चाहते हैं, यह तय करने के लिए उन्हें बहुत श्रेय दूँगा। और मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ शॉट सफलतापूर्वक खेले।
