ind vs eng test: 'ऐसा क्यों कर रहा ऋषभ, मारना है तो...' बीच मैच में खुद पर क्यों भड़के पंत, वीडियो वायरल

Rishabh pant scoop shot
Rishabh Pant scolding video: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपनी अग्रेसिव बल्लेबाज़ी से दर्शकों को खूब रोमांचित किया। पहली पारी में शतक जड़ने के बाद पंत ने दूसरी पारी में भी वही अंदाज़ अपनाया, लेकिन इस बार उनके कुछ शॉट्स सवालों के घेरे में आ गए।
दूसरी पारी की शुरुआत में जब कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए, तब पंत ने केएल राहुल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। ओवरकास्ट हालात के बावजूद पंत पीछे नहीं हटे और इंग्लिश गेंदबाज़ों पर पलटवार किया। हालांकि इस बीच कुछ शॉट्स ऐसे भी खेले जो आलोचना के लायक थे।
स्लॉग स्वीप पर कार्तिक का रिएक्शन
भारत की दूसरी पारी के 32वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने घुटनों के बल जाकर तेज गेंदबाज़ पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लगकर फाइन लेग की दिशा में दो फील्डरों के बीच चली गई।
इस पर कमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, 'हालात और मैच की स्थिति को देखते हुए ये शॉट सही नहीं था। गेंद 130-140 की स्पीड से आ रही थी और उस पर स्वीप खेलने का फैसला समझदारी नहीं लग रहा। पंत को खुद भी लगा कि ये कैच हो सकता है, लेकिन हवा की वजह से बच गए।'
DK translates what Rishabh Pant was saying! 🤓🔊 pic.twitter.com/ofGWM4OfOp
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 23, 2025
खुद से नाराज़ हुए पंत
इसी ओवर में पंत ने एक और अनोखा शॉट खेलने की कोशिश की। उन्होंने तेज गेंदबाज की गेंद को स्कूप करने की कोशिश की लेकिन गेंद को सही टाइम नहीं कर सके। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपील कर DRS लिया, लेकिन रिप्ले में बल्ले का हल्का किनारा दिखा। इससे पंत एलबीडब्ल्यू होने से बच गए।
ओवर के बाद कैमरे में पंत खुद से बात करते नजर आए। उन्होंने कहा, 'तेज़ बॉल है ऋषभ, मारना है तो सीधा लग जाएगा ना इस बॉल पे, कुछ अलग करने की ज़रूरत नहीं है।'
स्काय स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे कार्तिक ने इसका अनुवाद करते हुए ऑन-एयर कहा,'पंत खुद को समझा रहे हैं कि उन्हें सीधा बैट लगाना है, कुछ एक्स्ट्रा करने की जरूरत नहीं है। वो अपने शॉट से निराश हैं और उम्मीद है कि वो खुद की बात सुनें भी।'
राहुल फिर से रहे संयमित
दूसरी ओर, केएल राहुल ने पहले की तरह संयम दिखाया और मुश्किल हालात में शानदार अर्धशतक पूरा किया। कप्तान गिल जल्दी आउट हो गए, लेकिन राहुल ने पंत के साथ पारी को संभाला।