ind vs eng: खुद आखिरी ओवर में किया हवाई फायर, पर गिल को मारने से रोका, हेडिंग्ले टेस्ट में उपकप्तान पंत का अलग रंग

खुद आखिरी ओवर में किया हवाई फायर, पर गिल को मारने से रोका, हेडिंग्ले टेस्ट में उपकप्तान पंत का अलग रंग
X
ind vs eng: हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने कप्तान शुभमन गिल को सधी बल्लेबाज़ी की सलाह दी और दिन का अंत छक्के के साथ किया।

ind vs eng: ऋषभ पंत की छवि टेस्ट क्रिकेट में एक आक्रामक और बेधड़क बल्लेबाज़ की रही है। चाहे वह मैदान पर बल्ले से हो या स्टंप माइक पर मज़ेदार बातों से। लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन का नज़ारा कुछ अलग था। इस बार पंत बल्लेबाज़ी ही नहीं कर रहे थे, बल्कि कप्तान शुभमन गिल को समझा भी रहे थे कि वो संयम से बल्लेबाजी करें।

घटना हेडिंग्ले टेस्ट के पहले दिन के आखिरी सेशन की है, जब इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर गिल ने कदम निकालकर शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद सीधे कवर पर गई। तभी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े पंत ने तुरंत कहा, 'नीचे ही रह निकल रहा है तो, ये आ जाता, उठ गया।' साफ शब्दों में कहा जाए तो पंत ने गिल को सावधान किया कि गेंद उठ भी सकती थी और आउट हो सकते थे।

यह वाकया इसलिए खास रहा क्योंकि आमतौर पर पंत खुद ऐसे जोखिम उठाने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब कप्तान गिल थोड़ा जल्दबाज़ी दिखा रहे थे, तो पंत ने बड़े खिलाड़ी की तरह उन्हें संभालने की कोशिश की।

दिन के आखिरी ओवर में, जब ज़्यादातर बल्लेबाज़ दिन निकालने की सोचते हैं, पंत ने वही किया जो सिर्फ पंत कर सकते हैं। उन्होंने क्रिस वोक्स की लेंथ बॉल को डांस करके डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से सीधा छक्का जड़ दिया और 65* पर दिन का खेल खत्म किया।

गिल का कप्तानी डेब्यू शानदार रहा

शुभमन गिल ने अपने कप्तान के रूप में पहले टेस्ट में शानदार 127* रन बनाए। उन्होंने यशस्वी जायसवाल (101) के साथ मिलकर 129 रन की साझेदारी की और फिर पंत के साथ नाबाद 138 रन जोड़े।

राहुल ने भी अहम पारी खेली

KL राहुल ने पहले सत्र में 42 रन की अहम पारी खेली और जायसवाल के साथ 92 रन जोड़े। वहीं, डेब्यू कर रहे साई सुदर्शन खाता भी नहीं खोल पाए और महज़ चार गेंदों में आउट हो गए। वोक्स विकेट नहीं ले सके और काफी महंगे साबित हुए। बशीर और क्रास भी असरदार नहीं रहे। कप्तान बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए, लेकिन दबाव नहीं बना पाए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story