rishabh pant: ऋषभ पंत के सिक्स ने हेडिंग्ले टेस्ट में सुरक्षाकर्मी को अचानक हीरो बना दिया, वीडियो देख समझ जाएंगे

rishabh pant six viral video
X

ऋषभ पंत के हेडिंग्ले टेस्ट में सिक्स ने सिक्योरिटी गार्ड को हीरो बना दिया।

rishabh pant six viral video: ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन ऐसा छक्का मारा कि गेंद सीधे स्टैंड्स में गई और वहां तैनात सुरक्षाकर्मी ने गेंद को लपक लिया। अब उसका वीडियो वायरल हो रहा।

rishabh pant six viral video: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 471 रन बनाए। इस स्कोर में तीन बल्लेबाज़ों के शतक शामिल रहे-शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134), और यशस्वी जायसवाल (101)। तीनों ने न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि मेज़बान टीम पर दबाव भी बना दिया।

शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। राहुल ने 42 रन बनाए, जबकि जायसवाल ने तेज़ और सधी हुई पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया। यह साझेदारी भारत को एक मजबूत शुरुआत देने में कामयाब रही।

इसके बाद कप्तान गिल और उपकप्तान पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की एक नहीं चलने दी। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 209 रन की दमदार साझेदारी की। जहां गिल ने संयम और क्लास दिखाई, वहीं पंत ने आक्रामक तेवर अपनाए। उन्होंने अपनी 134 रन की पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

पंत का शतक बेहद खास रहा। उन्होंने अपने सातवें टेस्ट शतक के लिए शोएब बशीर की गेंद को सीधे छक्के के लिए भेजा। वो भी पारी के 100वें ओवर की पहली गेंद पर। उनका एक छक्का तो दर्शकों के बीच बैठे एक सिक्योरिटी गार्ड ने लपक लिया, जिस पर पूरा स्टेडियम झूम उठा और पंत ने मुस्कुराते हुए उन्हें हाथ हिलाकर शुक्रिया कहा।

ये सितंबर 2024 के बाद पंत पंत के टेस्ट करियर का पहला शतक है, जब उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 109 रन बनाए थे। साथ ही, इस पारी के साथ उन्होंने 3000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए। उन्होंने अब तक 44 टेस्ट में लगभग 44 की औसत से रन बनाए हैं, जिसमें 15 अर्धशतक और अब 7 शतक शामिल हैं।

इस रिकॉर्ड के साथ पंत ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 90 टेस्ट में 6 शतक थे। धोनी ने कुल 4,876 रन बनाए थे जबकि पंत अब तेजी से उस आंकड़े की ओर बढ़ रहे हैं। विकेटकीपरों की टेस्ट सेंचुरी लिस्ट में उनके बाद रिद्धिमान साहा, सैयद किरमानी और फारुख इंजीनियर (2-2 शतक) तथा नयन मोंगिया (1 शतक) हैं। यह प्रदर्शन भारत के लिए खास है क्योंकि यह मैच 2025–27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल का पहला मुकाबला है और टीम ने शानदार शुरुआत की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story