rishabh pant: ऋषभ पंत की बार-बार एडम गिलक्रिस्ट से तुलना नहीं होनी चाहिए, आर अश्विन ने क्यों कहा ऐसा?

ashwin on pant: आर अश्विन ने ऋषभ पंत की बार-बार एडम गिलक्रिस्ट से तुलना को गलत बताया है।
R Ashwin on Rishabh pant: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत को लेकर एक खास बयान दिया। अश्विन ने पंत की ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट से हो रही तुलना पर आपत्ति जताई और कहा कि पंत को उनकी अपनी खूबियों के आधार पर आंकना चाहिए।
अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आर अश्विन ने कहा, 'ऋषभ पंत शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी बार-बार गिलक्रिस्ट से तुलना करना ठीक नहीं। गिलक्रिस्ट के पास उतना मजबूत डिफेंस नहीं था जितना पंत के पास है। पंत को दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज़ों के साथ तुलना की जानी चाहिए।'
पंत को मैच सेंस पर काम करना चाहिए: अश्विन
अश्विन ने आगे कहा कि पंत का आक्रामक खेल उन्हें भीड़ का चहेता बनाता है लेकिन अब वक्त है कि वो अपने अंदर जिम्मेदारी और मैच के हालात को समझने की समझ विकसित करें। अश्विन ने कहा, 'हम चाहते हैं कि पंत हमें एंटरटेन करें लेकिन वो ऐसा करते हुए थोड़ा पेशंस दिखा सकते हैं। वो अब नए खिलाड़ी नहीं। मैं चाहता हूं कि उन्होंने खुद के लिए जो स्तर तय किया है, उस पर खरा उतरें।'
SENA देशों में 2 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर
27 साल के पंत भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा बन चुके। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) में 2000 टेस्ट रन बनाकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। ये रिकॉर्ड विदेश में पर उनकी काबिलियत का सबूत है।
पंत ने एजबेस्टन में धुआंधार पारी खेली
लीड्स टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक लगाकर ज़िम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके बाद एजबेस्टन में उन्होंने 58 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे भारत ने 336 रन से जीत हासिल की और सीरीज़ 1-1 से बराबर की।
अश्विन ने कहा कि पंत की अपनी अलग पहचान है। वो वही करेंगे जो पंत करता है। हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकार करना होगा, बजाय उन्हें किसी और की परछाई में देखने के। टीम इंडिया के इस धाकड़ खिलाड़ी को लेकर अश्विन का ये कमेंट दिखाया है कि पंत को अब सिर्फ एंटरटेनर नहीं, मैच विनर के रूप में देखा जाना चाहिए।
