IND vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में होगी स्टार खिलाड़ी की एंट्री, स्क्वॉड में होगा एक बदलाव

Rishabh Pant set to return to Indias Test squad for South Africa series
X

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी लौटेगा। 

IND vs SA Test Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में स्टार खिलाड़ी की वापसी होगी।

IND vs SA Test Series: विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 14 नवंबर से कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करेंगे। ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग बुधवार को हुई थी और इसमें एन जगदीशन की जगह पंत को टीम में शामिल करना ही इकलौता बदलाव हुआ है।

पंत का इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान पैर फ्रैक्चर हो गया था। इस चोट से उबरने के लिए वो वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली घरेलू सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लौटेंगे

पंत ने पिछले हफ्ते बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले चार दिवसीय मैच में इंडिया-ए की कप्तानी करते हुए जीत हासिल करके अपनी मैच फिटनेस साबित की। पंत ने दूसरी पारी में 90 रन बनाए थे और इंडिया- ए ने 275 रनों का लक्ष्य हासिल किया।

कुलदीप यादव इंडिया-ए के लिए खेलेंगे

भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ खेल रहे हैं और 8 नवंबर को खत्म होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट टीम से जुड़ेंगे। कुलदीप यादव को होबार्ट में तीसरे मैच के बाद टी20 टीम से रिलीज़ कर दिया गया ताकि वह 6 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया-ए के दूसरे चार दिवसीय मैच में खेलकर टेस्ट सीरीज़ की तैयारी कर सकें।

भारत 14 नवंबर से कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगा और फिर 22 नवंबर से गुवाहाटी में, जो पहली बार टेस्ट क्रिकेट की मेज़बानी कर रहा है। भारत वर्तमान में 61.90% अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में तीसरे स्थान पर है; वहीं, दक्षिण अफ्रीका 50% अंकों के साथ 5वें स्थान पर है, जिसने हाल ही में पाकिस्तान में 1-1 से सीरीज़ ड्रॉ की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story