ind-a vs sa-a: '6 बॉल डालकर दिखाओ...' ऋषभ पंत ने गेंदबाज को दिया चैलेंज, वायरल वीडियो में दिखा पुराना अंदाज

rishabh pant stump mic viral video
X

ऋषभ पंत का इंडिया-ए के लिए मैच का वीडियो वायरल हो रहा। 

india-a vs south africa-a: ऋषभ पंत ने चोट से वापसी के बाद अपने पुराने अंदाज़ में स्टंप माइक पर जबरदस्त कमेंट्री की। इंडिया-ए की कप्तानी करते हुए उन्होंने गेंदबाजों को लगातार गाइड किया। इसका वीडियो वायरल हो रहा।

india-a vs south africa-a: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मैदान पर वापसी के साथ ही एक बार फिर अपने पुराने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ चल रहे मैच में उन्होंने न सिर्फ विकेट के पीछे कमाल की फुर्ती दिखाई, बल्कि अपनी स्टंप माइक बातचीत से भी माहौल गर्म कर दिया।

इंग्लैंड दौरे पर लगी घुटने की चोट से उबरने के बाद पंत दो इंडिया-ए मुकाबलों के ज़रिए अपनी फिटनेस और मैच प्रैक्टिस साबित कर रहे। इन मैचों के बाद ही उनकी वापसी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तय मानी जा रही।

गेंदबाज को पंत ने दिया चैलेंज

इंडिया-ए की कप्तानी करते हुए पंत ने अपने युवा गेंदबाजों को लगातार गाइड किया। जब बाएं हाथ के स्पिनर मानव सुथार पर रन पड़ रहे थे, तब पंत ने उन्हें हिम्मत बंधाई और कहा कि ज़्यादा फील्डर नहीं हैं बाहर। डालता रह अपना, कोई नहीं। थोड़ी देर डंडे पर डाल, कोई प्रॉब्लम नहीं। मारने दो, टेंशन मत लो। रिलैक्स होकर डाल, शाबाश। रिदम पकड़ने को देखो, आ जाएगा एक-दो ओवर में।

पंत की ये रियल-टाइम गेंदबाज का हौसला बढ़ाने की कोशिश स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। कुछ देर बाद जब सुथार की गेंदबाज़ी लय में आने लगी, तो पंत बोले कि अरे भाई, यही है! 6 बॉल डाल के देखो ज़रा, मज़ा आएगा!

विकेट के पीछे भी दिखी पुरानी तेज़ी

पंत ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से भी सबको प्रभावित किया। उन्होंने खतरनाक दिख रहे ज़ुबैर हम्ज़ा का शानदार कैच लेकर मैच में अहम ब्रेकथ्रू दिलाया। यह देखकर फैन्स में जोश लौट आया कि पंत एक बार फिर अपनी लय में लौट आए हैं।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से पहले बड़ी राहत

पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज मिस की थी। अब बीसीसीआई की क्रिकेट एकेडमी में हो रहे इन 4-दिवसीय मुकाबलों के ज़रिए उनकी फिटनेस परखी जा रही। चयनकर्ताओं को उम्मीद है कि वह पूरी तरह फिट होकर ध्रुव जुरेल की जगह मुख्य टीम में वापसी करेंगे।

टीम प्रबंधन के लिए यह राहत की खबर है क्योंकि पंत जैसे आक्रामक और ऊर्जावान खिलाड़ी की मौजूदगी ड्रेसिंग रूम में अलग जोश भर देती है। उनकी स्टंप माइक पर आवाज़ एक बार फिर गूंज उठी है कि और यही दिखाता है कि ऋषभ पंत पूरी तरह तैयार हैं, अपने अंदाज़ में वापसी के लिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story