ind vs sa test: 'मजाक बना रखा है...' लाइव मैच में पंत ने लगा दी कुलदीप को डांट, कप्तान पर हो सकती कार्रवाई

rishabh pant scolded kuldeep yadav
X

ऋषभ पंत ने ओवर में देरी की वजह से कुलदीप यादव को डांटा। 

ind vs sa 2nd test: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट में ओवर देर से शुरू करने पर कप्तान ऋषभ पंत स्पिनर कुलदीप यादव पर भड़क गए। स्टंप माइक में पंत की नाराजगी साफ सुनाई दी।

ind vs sa 2nd test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी गुवाहाटी टेस्ट में टीम इंडिया मुश्किल में फंस गई। नए टेस्ट कप्तान के रूप में अपना पहला मैच खेल रहे ऋषभ पंत के लिए यह शुरुआत किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहली पारी में 489 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जबकि भारतीय टीम जवाब में केवल 201 रन पर सिमट गई। मैदान पर लगातार बिगड़ते हालात और गेंदबाजों की लापरवाही से पंत की झुंझलाहट साफ दिखाई दे रही। सबसे ज्यादा नाराज़गी स्पिनर कुलदीप यादव पर दिखी, जो ओवर शुरू करने में बार-बार देर कर रहे थे।

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के 48वें ओवर में स्टंप माइक ने पंत का गुस्सा पूरी तरह पकड़ लिया। उन्होंने कुलदीप से कहा कि पहला बॉल डाल दे यार, ऐसा मत कर यार, बार-बार नहीं बोलूंगा मैं। पंत नहीं चाहते थे कि टीम को एक और चेतावनी मिले क्योंकि ओवर शुरू करने में देरी की वजह से पहले ही अंपायर्स उन्हें चेतावनी दे चुके थे।

कॉमेंट्री में मौजूद रवि शास्त्री ने भी पंत की नाराज़गी को जायज बताया। उन्होंने कहा कि गेंदबाज को अपनी फील्ड पता होनी चाहिए, हर ओवर में फील्ड सेट करने में इतना समय नहीं लगना चाहिए। शास्त्री के मुताबिक, पहली गेंद समय पर डालना बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि देरी पर टीम सीधे पेनल्टी के खतरे में आ जाती है।

आईसीसी के स्टॉप-क्लॉक नियम के अनुसार, फील्डिंग टीम के पास अगले ओवर की पहली गेंद डालने के लिए सिर्फ 60 सेकंड होते हैं। दो बार देर करने पर चेतावनी मिलती है और तीसरी बार ऐसा होने पर बल्लेबाजी टीम को सीधे पांच पेनल्टी रन दे दिए जाते हैं। पहली पारी में भी कुलदीप ओवर शुरू करने में देर करते दिखे थे और पंत ने उन्हें कई बार समझाया था लेकिन दूसरी पारी में भी वही गलती दोहराई गई।

इस बीच, मैच की स्थिति भारत के खिलाफ जा रही। दक्षिण अफ्रीका 450 से ज्यादा की बढ़त ले चुका है और आंकड़ों के मुताबिक एशिया में आज तक किसी टीम ने 400+ का लक्ष्य चेज नहीं किया है। ऐसे में भारत के सामने दो ही रास्ते हैं या तो किसी तरह मैच बचाया जाए, या फिर एक असंभव से लगने वाले लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की जाए। पंत की आवाज़ में बढ़ती बेचैनी बताती है कि टीम पर दबाव चरम पर है और गेंदबाजों के टाइमिंग न मानने से कप्तान की परेशानी और बढ़ गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story