ind vs eng 3rd test: आने दो मजा आएगा...जोफ्रा आर्चर का सामना करने को बेकरार ऋषभ पंत

Rishabh pant vs archer, rishabh pant ready to face jofra archer
X

Rishabh pant vs archer: ऋषभ पंत ने कहा कि वो जोफ्रा आर्चर का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

india vs England 3rd test: भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में जोफ्रा आर्चर की करीब 4 साल बाद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होगी। इस कमबैक को लेकर जब ऋषभ पंत से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मैदान पर अपने खेल के बारे में सोचता हूं। अगर आर्चर लौट रहे तो अच्छा है मजा आएगा।

india vs England 3rd test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 से बराबर है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में गुरुवार से खेला जाएगा। भारत ने इंग्लैंड को पिछले टेस्ट में 336 रन से हराया था। इसके बाद इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर को टीम में वापस बुलाया है। आर्चर 2021 के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे।

आर्चर ने पिछला टेस्ट भारत के खिलाफ 2021 में खेला था। ऐसे में उनकी वापसी पर सबकी नजर है। हालांकि, भारतीय उपकप्तान ऋषभ पंत को इससे फर्क नहीं पड़ता। प्री मैच कॉन्फ्रेंस में जब पंत से आर्चर की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भी मैदान पर उतरता हूं, हमेशा क्रिकेट का मजा लेता हूं और अपना 200 फीसदी देने की कोशिश करता हूं। किसी एक खिलाड़ी को लेकर कोई खास तैयारी नहीं होती। हां, जोफ्रा की वापसी से मुकाबला दिलचस्प जरूर होगा। अच्छा लग रहा है कि वो वापस आ गए हैं।

विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की विदाई के बाद अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत भारतीय टीम की कमान संभाल रहे। दोनों युवा खिलाड़ी मैदान पर अक्सर रणनीतिक चर्चाएं करते नजर आते हैं। पंत ने गिल के साथ अपनी केमिस्ट्री पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'जब दो लोग एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं तो मैदान पर वह साफ झलकता है। आपसी समझ और संवाद बेहतर होता है, जिससे टीम को फायदा होता है। हम यही कोशिश कर रहे हैं कि पूरी टीम एकजुट होकर खेले।'

भारतीय टीम का हौसला सातवें आसमान पर है। जसप्रीत बुमराह की वापसी से गेंदबाज़ी में धार आई तो बल्लेबाज़ी में गिल और पंत की अगुआई में टीम शानदार लय में दिख रही है। लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की नज़र सीरीज में बढ़त बनाने पर होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story