Team India: रणजी ट्रॉफी के जरिए होगा दिग्गज का कमबैक, दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर है नजर

Rishabh pant comeback
X

भारतीय दिग्गज ऋषभ पंत साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ कप्तानी करेंगे। 

Rishabh pant comeback: ऋषभ पंत अक्टूबर में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, बीसीसीआई मेडिकल टीम से क्लीयरेंस बाकी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पैर की चोट के बाद पंत भारतीय टीम से बाहर चल रहे।

Rishabh pant comeback: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की मैदान पर वापसी का इंतजार जल्द खत्म होने वाला। खबर है कि पंत इस महीने के आखिर तक एक्शन में नजर आ सकते। वह पैर की चोट से उबर रहे, जो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान लगी थी।

चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए पंत के पैर की उंगली टूट गई थी, जिसके बाद वह पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए थे। यही नहीं, इस चोट ने उन्हें एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट, और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज से भी बाहर कर दिया था।

पंत रणजी ट्रॉफी से करेंगे वापसी

अब पंत ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने की इच्छा जताई है, जो 15 अक्टूबर से शुरू हो रही। हालांकि, बीसीसीआई की मेडिकल टीम अभी भी उनके फिटनेस की समीक्षा करेगी। एक बोर्ड सूत्र के मुताबिक, 'अभी संभावना है कि उन्हें 10 अक्टूबर तक क्लीयरेंस मिल जाए। उनकी रिकवरी लंबी रही है और बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।'

बीसीसीआई के क्लीयरेंस के बाद होगा फैसला

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया, 'पंत ने कहा है कि वह 25 अक्टूबर से दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। हालांकि यह पूरी तरह उनकी फिटनेस और बीसीसीआई मेडिकल टीम की मंजूरी पर निर्भर करेगा।'

उन्होंने आगे बताया कि पंत ने अभी कोई निश्चित तारीख नहीं दी है कि वह कैंप में कब जुड़ेंगे। अगर उन्हें क्लीयरेंस मिल गया, तो वह टीम की कप्तानी भी संभाल सकते हैं। लेकिन 15 अक्टूबर से पहला मैच खेलना उनके लिए मुश्किल दिख रहा है।

जानकारी के मुताबिक, पंत की चोट शुरू में मामूली मानी गई थी और छह हफ्तों में ठीक होने की उम्मीद थी। लेकिन जब उन्होंने अगले दिन बल्लेबाजी की, तो दाएं पैर की मेटाटार्सल बोन पूरी तरह टूट गई, जिससे रिकवरी का समय बढ़ गया।

पिछले 20 दिनों में उन्होंने काफी तेजी से सुधार दिखाया है। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इस हफ्ते उनकी फाइनल जांच होगी। अगर सब कुछ सही रहा, तो पंत 5 नवंबर तक दो रणजी मैच खेल सकते हैं, ताकि 14 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story