ind vs eng test: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, धाकड़ बैटर को गंभीर ने बैटिंग से रोका, जानें क्यों ऐसा हुआ

team india in england, rishabh pant
X

team india in england: टीम इंडिया का धाकड़ बैटर प्रैक्टिस में चोटिल हो गया है। 

ind vs eng test: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से 5 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया लॉर्ड्स में तैयारी कर रही। हालांकि, भारतीय खेमे के लिए बुरी खबर आई है। प्रैक्टिस के दौरान उप-कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए।

ind vs eng test: भारतीय क्रिकेट टीम टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। दोनों देशों के बीच 20 जून से पांच टेस्ट की सीरीज का आगाज होगा। इससे पहले, टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में लॉर्ड्स में अभ्यास कर रही। हालांकि, टीम के प्रैक्टिस सेशन से बुरी खबर आ रही। उपकप्तान ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं। रविवार (8 जून) को बेकेनहैम में ट्रेनिंग सेशन के दौरान पंत को बाएं हाथ पर बॉल लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंत गेंद लगने के कारण काफी दर्द में थे। इसके बाद फीजियो फौरन उनके पास पहुंचे और चोट पर आइस पैक लगाया।

रिपोर्ट के मुताबिक, पंत के हाथ पर पट्टी भी बांधी गई और एहतियातन कोच गौतम गंभीर ने उनको बैटिंग से रोक दिया। इसके बाद पंत अपनी रिकवरी पर फोकस करने के लिए नेट सेशन के बाकी बचे हिस्से में मौजूद नहीं रहे। हालांकि, अच्छी बात ये है कि पंत की चोट बहुत गंभीर नहीं है और अभी पहले टेस्ट में 10 दिन से अधिक का वक्त बचा है। ऐसे में पंत के समय पर रिकवर होने की पूरी उम्मीद है।

टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए के खिलाफ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच 13 जून से खेलना है। अभी ये साफ नहीं है कि पंत इस मैच में खेलेंगे या नहीं। पंत के बैकअप विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया के पास ध्रुव जुरेल हैं जो फिलहाल इंडिया-ए की तरफ से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेल रहे और पहले मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक ठोकने के बाद दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में भी उन्होंने अर्धशतक जमाया था।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, साई सुदर्शन, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story