Video: बालकनी, छत, लॉन....खिड़की कुछ नहीं छोड़ा, ऋषभ पंत के हवाई फायर से हिल गया पूरा कैंट

rishabh pant batting: ऋषभ पंत ने कैंट में प्रैक्टिस के दौरान लंबे-लंबे छक्के मारे। गेंद पास के घरों पर जाकर गिरी।
rishabh pant video: भारतीय टेस्ट टीम के नए उपकप्तान ऋषभ पंत इस बार इंग्लैंड दौरे पर कुछ और ही इरादा करके आए हैं। टेस्ट सीरीज से पहले ही वो इंग्लैंड को डराने के मिशन में जुट गए हैं। आप सोच रहे होंगे कि पंत तो अभी कहीं खेल नहीं रहे तो फिर डरा कैसे रहें तो बता दें कि वो प्रैक्टिस में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे कि वो किसी को भी डराने के लिए काफी है।
भारतीय टीम कैंट में अभ्यास कर रही और टीम के प्रैक्टिस सेशन से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आपको अंदाजा लग जाएगा कि पंत इस बार क्या इरादा करके आए हैं। पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान गार्डन, छत, बालकनी और खिड़की कुछ भी नहीं छोड़ा। स्टेडियम के आसपास के घरों में लोग डर गए। दरअसल, पंत ने अभ्यास सत्र के दौरान खूब छक्के मारे। गेंद कभी पास के गार्डन में तो कभी पास ही बनी बिल्डिंग की छत पर जाकर गिरी। इतना ही नहीं, पंत के छक्कों से खिड़कियां भी टूट गई।
🚨 Kent residents, take cover!@RishabhPant17 is on a six-hitting spree in Team India’s training, with multiple balls crashing onto rooftops, balconies, and lawns of a nearby neighbourhood.@rohitjuglan with the story.@Wowmomo4u #ENGvsIND #RishabhPant pic.twitter.com/exN3sa7qUF
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 11, 2025
पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान लंबे-लंबे छक्के लगाए। इसमें से एक गेंद मैदान के पास ही एक बिल्डिंग की छत पर जाकर गिरी, दो बॉल उसी बिल्डिंग की बालकनी और तीन गेंद मैदान से बाहर एक आदमी के घर के गार्डन का सैर कर आई। एक बॉल तो एक बालकनी की छत में जाकर फंस गई थी। लोकल प्रोटोकॉल के मुताबिक, भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ को किसी की प्रॉपर्टी में बिना इजाजत जाने की इजाज़त नहीं है। इसलिए स्पेशल परमिशन लेकर एक पगड़ीधारी अधिकारी को बॉल लाने के लिए भेजा गया।
ये पंत के आत्मविश्वास और फॉर्म का संकेत है। पंत को हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को सौंपी गई है। इस सीरीज़ के साथ भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नई पीढ़ी का दौर शुरू होगा, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन पहले ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
चीफ सेलेक्टर अजीत आगरकर ने इस फैसले पर पहले कहा था, 'पंत पिछले चार-पांच सालों में हमारे सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। एक विकेटकीपर खेल को अच्छी तरह से पढ़ सकता है, इसीलिए शुभमन का डिप्टी उन्हें बनाया गया।'
आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की, लेकिन टीम सातवें स्थान पर रही। अब सबकी निगाहें 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज़ पर हैं, जहां ऋषभ पंत बल्ले से कैसा जलवा दिखाते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा।