ind vs eng: 'सुजा दिया इसने एक ही जगह मार-मार के...' ऋषभ पंत लंगड़ाने पर हुए मजबूर, ध्यान टूटा तो लौटे पवेलियन

rishabh pant josh tongue
X
जोश टंग की एक गेंद ऋषभ पंत के घुटने पर लग गई थी। इसके बाद उनका रिएक्शन वायरल हो रहा।
ind vs eng 1st test: भारत-इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट में ऋषभ पंत ने इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की और वो खुद भी चोटिल हो गए। उनके घुटने पर जोश टंग की एक गेंद लगी थी।

ind vs eng: भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से, बल्कि अपने शब्दों से भी लोगों का दिल जीत लिया। पंत हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन 134 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने छक्के से अपना सातवां शतक पूरा किया। जोश टंग की एक अंदर आती गेंद पर वो समय पर बल्ला न ला पाए और सीधे विकेट के सामने पकड़े गए। पंत ने रिव्यू भी लिया लेकिन वो LBW हो गए।

पंत का इस पारी के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा, इसमें उन्हें स्टंप माइक पर यह कहते हुए पकड़ा गया, 'सुजा दिया यार मार के, एक ही जगह मारे जा रहा है'-। ये बात उन्होंने उस वक्त साथ में बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा से कही। दरअसल, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग लगातार अंदर आती गेंद फेंक रहे थे। टंग की एक गेंद घुटने के ऊपर लगी। इसके बाद वो दर्द के मारे झुक जाते हैं और फिर थोड़ी देर के लिए लंगड़ाते हुए चलने लगते हैं।

इसकी अगली ही गेंद पर टंग ने पंत को आउट कर दिया। टंग की ये गेंद काफी तेजी से अंदर की तरफ आई। घुटने में चोट लगने के कारण पंत अपना पैर ठीक से आगे नहीं ला पाया और न ही उनका बल्ला गेंद की तरफ आया। गेंद सीधा विकेट के आगे उनके पैड्स से जा टकराई और वो आउट हो गए।

पंत ने 178 गेंद में 134 रन की पारी खेली। ये इंग्लैंड में उनका तीसरा टेस्ट शतक था। पंत ने गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 200 से अधिक रन की साझेदारी की। इन दोनों के बीच हुई साझेदारी की वजह से ही भारत हेडिंग्ले टेस्ट में पहली पारी में 471 रन बना पाए। इस शतक के दम पर पंत ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। वो भारत की तरफ से सबसे अधिक शतक जमाने वाले विकेटकीपर बन गए। अब पंत के नाम 7 शतक हैं जबकि धोनी ने बतौर विकेटकीपर टेस्ट में 6 शतक ठोके थे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story