ind vs sa playing xi: रांची वनडे में 2 विकेटकीपर के साथ उतर सकता भारत? ऋतुराज खेलेंगे या नहीं? राहुल ने दिए संकेत

कप्तान केएल राहुल ने बताया कि रांची वनडे में कैसी हो सकती भारतीय प्लेइंग-11
ind vs sa playing xi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार (30 नवंबर) से रांची में शुरू होने जा रही। मैच से एक दिन पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने साफ किया कि टीम कॉम्बिनेशन को लेकर अंतिम फैसला मुकाबले से पहले ही होगा लेकिन ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया।
28 साल के ऋषभ पंत ने पिछले साल श्रीलंका दौरे के बाद से वनडे फॉर्मेट नहीं खेला है। उनकी फिटनेस और फॉर्म को लेकर टीम मैनेजमेंट लगातार नजर बनाए हुए है। अब राहुल ने माना है कि पंत पूरी तरह तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर एक स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर भी खेल सकते।
पंत बतौर बैटर भी खेल सकते: राहुल
राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पंत लंबे समय से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। उनकी स्किल और मैच-विनिंग एबिलिटी सब जानते हैं। अगर वह प्लेइंग-11 में हैं, तो विकेटकीपिंग वही करेंगे और मैं फील्डिंग करूंगा।' साथ ही उन्होंने इशारा दिया कि पंत को शामिल करना या नहीं? इस पर फैसला मैच के दिन लिया जाएगा।
राहुल कर रहे कप्तानी
शुभमन गिल अभी चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में राहुल टीम की जिम्मेदारी संभाल रहे। उन्होंने कहा कि टीम के कई खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए कभी-कभी मौका मिलने में देर हो जाती है।
ऋतुराज को मौका मिल सकता
केएल राहुल ने ऋतुराज गायकवाड़ की जोरदार तारीफ की, जो लगभग दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। ऋतुराज ने हाल ही में साउथ अफ्रीकाए के खिलाफ वनडे सीरीज में 117, नाबाद 68 और 25 रन बनाए थे। इसी दम पर वह टीम इंडिया में लौटे।
राहुल ने कहा कि ऋतुराज टॉप-क्लास खिलाड़ी हैं। जो भी मौके मिले, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वनडे में टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है, इसलिए उन्हें ज्यादा जगह नहीं मिल पाई। लेकिन अब कुछ इंजरी के कारण उनके सामने मौका है। उम्मीद है कि इस सीरीज में उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।
भारत 0-2 से टेस्ट सीरीज हार चुका है और टीम अब वनडे में वापसी करने के मूड में है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह सीरीज भारत के लिए आत्मविश्वास वापस पाने का मौका होगी।
