Rishabh pant: ऋषभ पंत तो दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे, BCCI ने चोट पर दिया अपडेट

rishabh pant injury update day 2
X

ऋषभ पंत दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे हैं। 

Rishabh pant injury: ऋषभ पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे। बीसीसीआई ने उनकी चोट पर अपडेट दिया है।

Rishabh pant injury: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय टीम के लिए चिंता के साथ हुई। विकेटकीपर और उपकप्तान ऋषभ पंत दूसरे दिन भी मैदान पर नहीं उतरे। उनके स्थान पर जुरेल ही विकेटकीपिंग कर रहे। बीसीसीआई ने पंत की चोट को लेकर अपडेट दिया है लेकिन ये नहीं बताया है कि वो आगे टेस्ट में उतरेंगे या नहीं।

ऋषभ पंत को पहले दिन के खेल के दौरान 34वें ओवर में चोट लगी थी, जब उन्होंने जसप्रीत बुमराह की लेग साइड पर जाती गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाया। गेंद सीधे उनकी बाईं हाथ की तर्जनी (इंडेक्स) उंगली पर लगी और पंत दर्द से कराह उठे। शुरुआत में फिजियो ने मैदान पर ही स्प्रे और इलाज किया, लेकिन राहत ना मिलने पर पंत ने खुद को सब्स्टीट्यूट करने की मांग की। वह मैदान से बाहर चले गए और फिर कुछ देर तक बाउंड्री के पास इलाज लेने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट गए।

दूसरे दिन जब पंत स्टेडियम पहुंचे, तो उन्होंने असिस्टेंट कोच सितांशु कोटक की निगरानी में अभ्यास किया। लेकिन जब वह सिर्फ दाहिने हाथ से शैडो बैटिंग करते नजर आए, तो यह साफ हो गया कि उनकी चोट अभी ठीक नहीं हुई है।

बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पंत अभी मेडिकल सुपरविजन में हैं और फिलहाल किसी तरह की स्कैनिंग नहीं कराई गई है, जिससे माना जा रहा है कि चोट गंभीर या फ्रैक्चर नहीं है।

चूंकि यह मैदान पर लगी एक्सटर्नल इंजरी है, इसलिए यदि पंत फिट होते हैं तो वे अपने नियमित नंबर 5 पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। बता दें, इस सीरीज में पंत ने अब तक शानदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। भारत को उम्मीद है कि पंत जल्द फिट होकर बल्लेबाज़ी के लिए उतरेंगे क्योंकि उनके न होने से मिडिल ऑर्डर और विकेटकीपिंग में बड़ा असर पड़ सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story