ऋषभ का ऐतिहासिक कारनामा: इंग्लैंड में गरजा पंत का बल्ला! दोनों पारियों में शतक; इतिहास में दर्ज हुआ नाम

Rishabh Pant became the first Indian to score century in both innings in England Test
X

ऋषभ पंत, इंग्लैंड में एक ही मैच के दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह एंडी फ्लावर के बाद ऐसा करने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर बने। जानें पूरी जानकारी।

Rishabh Pant Century: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट मैच में पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक ठोके हों।

लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने सिर्फ 130 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 13 चौके और दो छक्के मारे। यह उनके टेस्ट करियर का 8वां शतक है। उन्होंने इस मैच के पहली पारी में 178 गेंदों में 12 चौकों और 6 सिक्स की मदद से 134 रन बनाए थे।

ऋषभ पंत इस उपलब्धि के साथ एक ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दुनिया के केवल दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले ये कारनामा केवल जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने साल 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरारे टेस्ट में किया था, जहां उन्होंने 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे।

एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ी

पहली पारी

दूसरी पारी

विपक्षी टीम

वर्ष

विजय हजारे

116

145

ऑस्ट्रेलिया

1948

सुनील गावस्कर

124

220

वेस्टइंडीज

1971

सुनील गावस्कर

111

137

पाकिस्तान

1978

सुनील गावस्कर

107

182

वेस्टइंडीज

1978

राहुल द्रविड़

190

103 नाबाद

न्यूज़ीलैंड

1999

राहुल द्रविड़

110

135

पाकिस्तान

2005

विराट कोहली

115

141

ऑस्ट्रेलिया

2014

अजिंक्य रहाणे

127

100 नाबाद

दक्षिण अफ्रीका

2015

रोहित शर्मा

176

127

दक्षिण अफ्रीका

2019


ऋषभ पंत

134

118इंग्लैंड

2025


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story