ZIM vs AFG: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी के अंतर से हराया, 12 साल बाद घर में मिली टेस्ट जीत

ZIM vs AFG Test highlights: जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से टेस्ट में हराया।
ZIM vs AFG Test highlights: ज़िम्बाब्वे ने 12 साल का सूखा खत्म करते हुए बुधवार को अफगानिस्तान को पारी और 73 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ये उनकी 2013 के बाद पहली घरेलू टेस्ट जीत और 2001 के बाद पहली पारी से जीत रही। इस जीत का हीरो बना बाएं हाथ का तेज गेंदबाज रिचर्ड एनगरावा, जिसने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए टेस्ट करियर में पहली बार 5 विकेट झटके।
मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया जब एनगरावा और ब्लेसिंग मुजरबानी की जोड़ी ने अफगानिस्तान की दूसरी पारी को 73 रन पर समेट दिया। अफगान बल्लेबाज लगातार कमजोर साबित हुए और कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका।
एनगरावा का कमाल
दिन की शुरुआत ज़िम्बाब्वे टीम की ग्रुप फोटो से हुई और जैसे ही खेल शुरू हुआ, एनगरावा और शिवांगा ने अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को हिलाकर रख दिया।पहले रहमानुल्लाह गुरबाज़ और फिर इब्राहिम ज़ादरान एक जैसी गेंदों पर विकेटकीपर त्सीगा के हाथों कैच आउट हुए। एनगरावा ने हवा और पिच दोनों से गेंद को शानदार मूव कराया।
हश्मतुल्लाह शाहिदी भी टिक नहीं सके और स्लिप में कैच दे बैठे। बहिर शाह और अफसर ज़जई ने कुछ पल के लिए संघर्ष दिखाया लेकिन मुजरबानी के बाउंसर ने बहिर को और एनगरावा की तेज़ गेंद ने ज़जई को पवेलियन भेज दिया।
जिम्बाब्वे ने अच्छी फील्डिंग की
लंच के बाद भी अफगानिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हुईं। त्सीगा ने इस बार एक एक-हाथ से उड़ता कैच लेकर सबका दिल जीत लिया। एनगरावा ने कुल 5 विकेट झटके जबकि मुजरबानी ने 2 विकेट लेकर मैच खत्म किया। ज़िम्बाब्वे की जीत में बेन करन की 121 रनों की पारी और सिकंदर रज़ा के 65 रन भी अहम रहे। करन को उनके धैर्य और अनुशासन से भरी पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
ज़िम्बाब्वे कप्तान क्रेग एर्विन ने कहा, 'लड़कों ने पूरे दिल से खेला। करन की पारी शानदार थी, और गेंदबाज़ों ने जिस तरह वापसी की, वो काबिल-ए-तारीफ है।' वहीं अफगानिस्तान कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि हमने पहला दिन खराब खेला, जिससे मैच हाथ से निकल गया। अनुभव की कमी साफ दिखी। ब दोनों टीमें 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज़ में आमने-सामने होंगी।
