rcb vs srh: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लखनऊ में सनराइजर्स से टक्कर, टॉप-2 के लिए जीतना जरूरी

rcb vs srh preview, rcb vs srh 2025
X

ipl 2025 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लखनऊ में सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर है। 

rcb vs srh: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है। अगर बेंगलुरु इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो फिर टॉप-2 का टिकट पक्का हो जाएगा। इससे rcb को फाइनल में पहुंचने के 2 मौके मिल सकते हैं।

rcb vs srh: ipl 2025 में शुक्रवार का दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अहम है। बेंगलुरु में खराब मौसम के कारण RCB अपना होम गेम लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। SRH पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं, RCB टॉप-2 फिनिश करने के करीब है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 12 मैच से 17 अंक हैं और टीम पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। अगर लखनऊ में SRH के ख़िलाफ़ जीत मिलती है तो टॉप-2 में जगह पक्की हो जाएगी, जिससे RCB को फाइनल में पहुंचने के दो चांस मिल सकते हैं।

आरसीबी की नजर टॉप-2 फिनिश पर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2025 का सफर किसी रोलर कोस्टर से कम नहीं रहा। 7 मई को लखनऊ में चेन्नई पर डबल जीत का आत्मविश्वास लिए जब टीम पहुंची थी, तो अचानक उन्हें टूर्नामेंट के सस्पेंड होने की खबर मिली। उसके बाद से 2 हफ्तों तक इंतजार, बारिश और रद्द मुकाबलों ने उनकी लय तोड़ दी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पिछला घरेलू मैच बिना गेंद फेंके ही धुल गया था, जिससे फैंस और खिलाड़ी दोनों निराश हुए थे। अब जब टूर्नामेंट दोबारा शुरू हुआ है, तो RCB को अपने बाकी दोनों मैच लखनऊ में खेलने होंगे-पहला होम मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ, और फिर एक अवे मुकाबला वहीं।

RCB के पास प्लेऑफ का टिकट पहले ही कटा है, लेकिन वे 2016 के बाद पहली बार टॉप-2 में जगह बनाने की होड़ में हैं। इसके लिए उन्हें दोनों मुकाबले जीतने होंगे और उम्मीद करनी होगी कि गुजरात टाइटंस या पंजाब किंग्स कम से कम एक मैच हारें।

वहीं, SRH का सफर इस सीजन खत्म हो चुका है। लेकिन LSG के खिलाफ जोरदार जीत के बाद टीम अब मिड-टेबल सम्मान के साथ 2026 के लिए प्रयोगों की तैयारी में है। मालदीव की ट्रिप से ताजगी लेकर लौटे खिलाड़ी अब बिना दबाव खेल रहे। RCB के लिए डेवदत्त पडिक्कल चोटिल हैं और उनकी जगह मयंक अग्रवाल नंबर 3 पर खेल सकते हैं। जोश हेज़लवुड अब तक पूरी तरह फिट नहीं हैं।

कोहली आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में डेविड वॉर्नर (62) को पीछे छोड़ने से एक कदम दूर हैं। कोहली लगातार चार बार 50 से ज़्यादा का स्कोर बना चुके हैं।

संभावित प्लेइंग-XI (RCB): फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एन्गिडी।

संभावित प्लेइंग- XI (SRH): ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, ईशान मलिंगा, जयदेव उनादकट।

कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

मैच रेड सॉयल पिच पर खेला जाएगा, जो उछाल और टर्न दोनों दे सकती है। RCB को इसका फायदा मिल सकता है क्योंकि कोच एंडी फ्लावर और ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को इस मैदान की बारीक समझ है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story