rcb vs pbks final stats: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और प्लेऑफ के बीच 36 का आंकड़ा, आंकड़ों से जानें मैच अप की कहानी

rcb vs pbks final stats: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्लेऑफ में रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है।
rcb vs pbks final stats: आईपीएल 2025 का फाइनल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच है। आरसीबी ने फाइनल का सफर आसानी से तय किया। बेंगलुरु ने पहले क्वालिफायर में पंजाब किंग्स को रौंदकर फाइनल में जगह पक्की की थी। हालांकि, आखिरी बाजी आसान नहीं रहने वाली। क्योंकि पंजाब ने भी क्वालिफायर-2 में दमदार खेल दिखाकर फाइनल का टिकट कटाया है। दोनों ही टीमों की अपने पहले खिताब पर नजर है। ऐसे में कोई भी किसी से कम नहीं रहने वाला।
बस, आरसीबी के लिए परेशानी की बात है प्लेऑफ में उसका रिकॉर्ड। प्लेऑफ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच छत्तीस का आंकड़ा है। RCB ने IPL प्लेऑफ़ में अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से सिर्फ़ 6 में जीत हासिल की है जबकि 10 मैच गंवाने पड़े हैं। RCB का जीत प्रतिशत सिर्फ़ 37.5% है, जो यह दिखाता है कि ये टीम नॉक आउट या डू या डाई वाले मैच में लड़खड़ा जाती है।
कोहली का भी प्लेऑफ में प्रदर्शन फीका
विराट कोहली का भी प्लेऑफ में प्रदर्शन बहुत दमदार नहीं रहा है। उन्होंने 16 पारियों में 121 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए हैं। इसमें दो फिफ्टी शामिल हैं। हालांकि, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड का रिकॉर्ड जरूर अच्छा है। उन्होंने 5 प्लेऑफ़ मैच में 12 शिकार किए हैं। क्रुणाल पंड्या जो इस सीजन में आरसीबी के लिए गेमचेंजर साबित हुए हैं, का प्लेऑफ में रिकॉर्ड फीका है। उन्होंने 9 पारी में 124 के स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंनें 10 पारी में 4 विकेट लिए हैं। ऐसे में ये बात आरसीबी की चिंता बढ़ाने वाली है।
श्रेयस के खिलाफ हेजलवुड साबित हो सकते ट्रंप कार्ड
श्रेयस अय्यर ने इस सीज़न में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने 16 पारी में 55 की औसत और 176 के स्ट्राइक रेट के साथ 603 रन बनाए हैं। इस सीज़न में उनके बल्ले से 6 अर्धशतक निकले हैं। हालांकि, RCB के ख़िलाफ़ इस सीज़न में उनका प्रदर्शन औसत रहा है, जहां उन्होंने क्रमशः 2, 6 और 7 रन बनाए हैं।
हेज़लवुड के ख़िलाफ़ श्रेयस के पैर उखड़ जाते हैं। आईपीएल में हेज़लवुड के ख़िलाफ़ उन्होंने 22 गेंदों में 11 रन बनाए हैं। इस दौरान वो 4 बार आउट भी हुए हैं।
सॉल्ट को खामोश रख सकते अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने IPL 2025 में अबतक 18 विकेट हासिल किए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 18.1 रहा, जो ये दिखा रहा कि उन्होंने हर 18वीं गेंद पर विकेट लिया है। पहली पारी में गेंदबाज़ी करते हुए अर्शदीप ने 10 विकेट झटके। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने 8 शिकार किए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8.8 रहा।
फ़िल सॉल्ट के ख़िलाफ़ अर्शदीप का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। टी20 की 9 पारी में उन्होंने सॉल्ट को 4 बार पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान सॉल्ट ने 100 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन बनाए हैं। यानी अर्शदीप सॉल्ट के खिलाफ प्रभावी साबित हो सकते।