rcb vs lsg: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और टॉप-2 की राह में लखनऊ सुपर जायंट्स, क्वालिफायर-1 के लिए जीत जरूरी

rcb vs lsg, lsg vs rcb, ipl playoffs
X

rcb vs lsg: आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच है

rcb vs lsg: IPL 2025 में प्लेऑफ़ की दावेदारी भले ही खत्म हो चुकी हो लेकिन टॉप-2 के लिए संघर्ष जारी है। मंगलवार को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा। RCB को टॉप-2 फिनिश करना है तो फिर इस मैच को जीतना होगा।

rcb vs lsg: ipl 2025 का आखिरी लीग मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ में है। लखनऊ की टीम तो प्लेऑफ की दौड़ से कब की बाहर हो चुकी है लेकिन आरसीबी प्लेऑफ में है लेकिन उसकी नजर टॉप-2 फिनिश करने पर है। अगर मंगलवार को बेंगलुरु ने लखनऊ को हरा दिया तो 19 अंकों के साथ टीम शीर्ष-2 में रहेगी लेकिन हार से सारा खेल बिगड़ जाएगा और हाथ से फाइनल में पहुंचने के दो मौके फिसल जाएंगे। ऐसे में आरसीबी की नजर हर हाल में जीत पर होगी।

RCB अगर मंगलवार को LSG को हरा देती है, तो वह न सिर्फ 19 अंकों के साथ टॉप-2 में रहेगी, बल्कि IPL इतिहास में पहली बार सभी सात अवे मैच जीतने वाली टीम भी बन जाएगी। हालांकि अगर LSG यह मैच जीतती है, तो RCB तीसरे स्थान पर खिसक जाएगी और उसे एलिमिनेटर खेलना होगा।

RCB के लिए खतरे की घंटी यह भी है कि हाल के दिनों में प्लेऑफ से बाहर हो चुकी टीमें प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी टीमों को हरा रही। यही ट्रेंड LSG ने शुरू किया था, जब उन्होंने टेबल-टॉपर्स गुजरात टाइटंस को हराया था। मिचेल मार्श की सेंचुरी और निकोलस पूरन की फॉर्म में वापसी ने उन्हें मजबूत बना दिया है।

हेजलवुड की वापसी से आरसीबी की बढ़ी ताकत

RCB के लिए एक झटका तब आया, जब टिम डेविड फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। उनकी जगह लेना मुश्किल होगा। हालांकि, टीम को राहत यह है कि जोश हेज़लवुड फिट होकर टीम से जुड़ चुके हैं और वह लुंगी एनगिडी की जगह प्लेइंग XI में शामिल होंगे।

RCB के कप्तान रजत पाटीदार पिछले मैच में सिर्फ बल्लेबाज़ी के लिए फिट थे, और शायद इस मैच में भी इंपैक्ट प्लेयर की भूमिका में रहेंगे। साथ ही लियाम लिविंगस्टोन और टिम सिफर्ट जैसे विकल्पों से टीम को मजबूती मिल सकती है।

LSG की प्लेइंग XI में संभावित बदलाव

LSG के लिए दिग्वेश राठी की वापसी तय है जो सस्पेंशन के कारण पिछले मैच से बाहर थे। अगर ऐडन मार्कराम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए जा चुके हैं, तो लखनऊ को नया ओपनर तलाशना होगा। टीम अब तक बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों जैसे मथ्यू ब्रेट्ज़के, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगेरगेकर और अर्शिन कुलकर्णी को मौका दे सकती है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग-12: 1 फिल साल्ट, 2 विराट कोहली, 3 मयंक अग्रवाल, 4 रजत पाटीदार, 5 लियाम लिविंगस्टोन, 6 जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7 रोमारियो शेफर्ड, 8 क्रुणाल पंड्या, 9 भुवनेश्वर कुमार, 10 जोश हेजलवुड, 11 यश दयाल, 12 सुयश शर्मा।

एलएसजी की संभावित प्लेइंग-12: 1 मैथ्यू ब्रीट्ज़के/एडेन मार्करम, 2 मिशेल मार्श, 3 निकोलस पूरन, 4 ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), 5 आयुष बडोनी, 6 अब्दुल समद, 7 हिम्मत सिंह, 8 दिग्वेश राठी, 9 आवेश खान, 10 आकाश दीप, 11 विल ओ'रूर्के, 12 आकाश सिंह।

कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज?

लखनऊ की पिच रेड और ब्लैक सॉइल का मिश्रण होगी, जो बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। गर्मी अपने चरम पर होगी।तापमान 36 डिग्री से ऊपर और उमस भरपूर। बारिश की संभावना नहीं है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story