ipl 2025 restart: rcb vs kkr मैच में भारी बारिश की आशंका, मुकाबला रद्द हुआ तो किसको नुकसान होगा?

rcb vs kkr rains, bengaluru todays weather forecast
X

rcb vs kkr मैच के दौरान भारी बारिश की आशंका है। 

ipl 2025 restart: आईपीएल 2025 का दूसरा लेग शनिवार से शुरू हो रहा। कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर बेंगलुरु में आरसीबी से होगी। इस मैच के दौरान भारी बारिश की आशंका जताई गई है। अगर मैच रद्द हुआ तो फिर किस टीम को नुकसान होगा, आइए जानते हैं।

ipl 2025 restart: आईपीएल 2025 का रोमांच फिर से पटरी पर लौट रहा लेकिन मौसम इस जश्न में खलल डाल सकता है। शनिवार(17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होने वाले मुकाबले के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग और एक्यूवेदर दोनों ने दोपहर से लेकर शाम तक तेज़ बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है।

मौसम को देखते हुए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों की टाइमिंग में बदलाव किया। RCB ने एक दिन पहले दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक अभ्यास किया जबकि KKR ने 5 बजे से लेकर 6.30 बजे तक। बेंगलुरु में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही। शुक्रवार रात करीब 9:30 बजे से बारिश शुरू हुई जो देर रात तक जारी रही।

इससे पहले गुरुवार की रात को भी इसी तरह तेज़ बारिश हुई थी। मैदान गीला होने के बावजूद चिन्नास्वामी स्टेडियम का आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम मैच को फिर से शुरू कराने में तेज़ी से काम करता है। पिछले महीने भी यहां RCB और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बारिश के कारण 14 ओवर प्रति पारी का कर दिया गया था।

बारिश से मैच रद्द हुआ तो किसको नुकसान होगा?

KKR के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। टीम के पास अभी 11 अंक हैं और 2 मैच बचे हैं। अगर यह मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटे जाएंगे तो ऐसी सूरत में कोलकाता नाइट राइडर्स अधिकतम 14 अंक तक ही पहुंच पाएगी और पहले से ही पॉइंट्स टेबल में 4 टीमों के 14 या उससे अधिक अंक हैं। यानी बारिश से मैच रद्द होने की सूरत में केकेआर के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो जाएंगे। इससे पहले भी उनका एक मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ बारिश में धुल चुका है।

दूसरी ओर RCB के लिए राह आसान है। अगर यह मुकाबला धुल भी जाता है, तो भी टीम प्लेऑफ और शीर्ष दो में जगह बनाने की दौड़ में बनी रहेगी।

आगे होने वाले मुकाबले भी बारिश से हो सकते प्रभावित

बेंगलुरु में 23 मई को RCB और SRH के बीच एक और मुकाबला होना है। वहीं मुंबई में 21 मई को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी बारिश की आशंका से प्रभावित हो सकता है। कोलकाता, जहां पुराने शेड्यूल के मुताबिक, क्वालीफायर-2 और फाइनल खेला जाना है, में आमतौर पर जून के पहले हफ्ते में मानसूनी बारिश शुरू हो जाती, और अगर 3 जून को फाइनल, ईडन गार्डन में ही होता है, तो ये बारिश से प्रभावित हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story