rcb victory parade: आरसीबी के जश्न को किसकी लग गई नजर, क्यों कैंसिल हुई विक्ट्री परेड, अब कोहली एंड कंपनी का कैसे स्वागत होगा

rcb victory parade cancelled: आरसीबी की विक्ट्री परेड अब बेंगलुरु में नहीं होगी।
rcb victory parade cancelled: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18वें सीजन में आकर पहली बार आईपीएल का खिताब जीता तो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस का जोश में आना लाजमी था। इस मौके को यादगार बनाने के लिए बेंगलुरु में टीम के जोरदार स्वागत की तैयारी थी। ओपन बस में विधान सौधा से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विक्ट्री परेड होनी थी लेकिन अब ये खबर आ रही है कि विक्ट्री परेड को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, बेंगलुरु पुलिस ने ट्रैफिक जाम को देखते हुए विक्ट्री परेड की मंजूरी से इनकार कर दिया।
नए शेड्यूल के तहत अब आरसीबी टीम का बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम को 5 से 6 बजे के बीच सम्मान किया जाएगा। इससे पहले, विधान सौधा में राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैयाऔर राज्यपाल विधान सौधा में खिलाड़ियों का सम्मान करेंगे। खुद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे लेकर कहा, आज शाम 4 बजे विधान सौधा में मैं राज्यपाल और अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ आईपीएल जीतने वाली आरसीबी के खिलाड़ियों का सम्मान करूंगा। इसके बाद स्टेडियम में भी खिलाड़ियों को स्वागत किया जाएगा।
आयोजन स्थल पर केवल वैध पास धारकों को ही एंट्री मिलेगी। स्टेडियम के पास पार्किंग की जगह कम होने की वजह से लोगों को मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।