rcb ipl 2025: प्लेऑफ से पहले विराट की आरसीबी में आया तूफानी बैटर, पाकिस्तान को दिन में दिखा चुका तारे

rcb ने प्लेऑफ से पहले जेकब बैथेल के रिप्लेसमेंट के रूप में एक खूंखार बैटर को टीम से जोड़ा है।
rcb ipl 2025: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्क्वॉड में धाकड़ बैटर की एंट्री हुई है। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर टिम सेफर्ट आरसीबी में शामिल हुए हैं। वो इंग्लैंड के जेकब बैथेल की जगह लेंगे। बेथेल 24 मई को आईपीएल 2025 छोड़कर इंग्लैंड लौटेंगे। बैथेल 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी मैच खेल सकते हैं और इसके बाद इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने के लिए चले जाएंगे।
टिम सेफर्ट न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैटर हैं। उन्हें आरसीबी ने 2 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। सेफर्ट ने अबतक 66 टी20 में 1540 रन बनाए हैं। सेफर्ट वर्तमान में PSL में कराची किंग्स के लिए खेल रहे और उनका भारत आना इस बात पर निर्भर करेगा कि उनकी टीम पाकिस्तान सुपर लीग में कितना आगे जाती है।
IPL ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि वह 24 मई से चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं। कराची किंग्स गुरुवार रात को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ PSL एलिमिनेटर खेलने के लिए तैयार हैं, जबकि PSL फाइनल 25 मई को लाहौर में होना है। इसका मतलब है कि वह RCB के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने अंतिम लीग मैच से एक दिन पहले 26 मई को लखनऊ में जुड़ सकते हैं।
किंग्स में डेविड वार्नर के साथ पारी की शुरुआत करते हुए, सेफर्ट ने अब तक 9 पारियों में सलामी बल्लेबाज के रूप में 145.80 की स्ट्राइक रेट से 47 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 226 रन बनाए हैं। सेफर्ट इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (2022 में दो मैच) और कोलकाता नाइट राइडर्स (आईपीएल 2021) के लिए बहुत ही कम समय के लिए खेल चुके हैं।
आरसीबी ने सेफर्ट को तब साइन किया है, जब जेकब बेथेल इंग्लैंड लौट रहे। बेथेल शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे, जिसे दक्षिण भारत में खऱाब मौसम के कारण बेंगलुरु से लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया था। बेथेल ने अपने पहले आईपीएल सीजन में अब तक आरसीबी के लिए दो मैच खेले हैं। बीमार फिल साल्ट की जगह टीम में शामिल बेथेल ने 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी पिछली पारी में 33 गेंदों में 55 रन बनाए थे।
संयोग से, यह टूर्नामेंट में आरसीबी का सबसे हालिया प्रदर्शन भी है; 10 दिन के ब्रेक के बाद आईपीएल के फिर से शुरू होने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका घरेलू मैच पिछले शनिवार को बेंगलुरु में रद्द कर दिया गया था। बेथेल को छोड़कर, आरसीबी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की उपलब्धता को लेकर अनिश्चित है, जो अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए वर्तमान में सीए के हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में ब्रिसबेन में हैं।
जहां तक, सेफर्ट की बात है तो उन्होंने इसी साल मार्च में न्यूजीलैंड में खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। न्यूजीलैंड ने ये घरेलू सीरीज 4-1 से जीती थी। सेफर्ट ने इस सीरीज के आखिरी मैच में महज 38 गेंद में नाबाद 97 रन ठोके थे। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के मारे थे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में 6 ओवर में 92 रन कूटे थे। ये न्यूजीलैंड का टी20 में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर भी था। ऐसे में सेफर्ट आऱसीबी के लिए भी गेमचेंजर साबित हो सकते हैं।