Siddharth Mallya: विराट कोहली को रोता देख विजय माल्या का बेटा सिद्धार्थ फूट-फूटकर रोया, वीडियो वायरल

Siddharth Mallya in tears
X

Siddharth Mallya in tears: आरसीबी के आईपीएल चैंपियन बनने पर टीम के पूर्व मालिक के लड़के सिद्धार्थ का रोते हुए वीडियो वायरल। 

Siddharth Mallya in tears : RCB ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद पहला IPL खिताब जीत लिया। अमेरिका में बैठे सिद्धार्थ माल्या खुशी के मारे रो पड़े। वहीं कोहली मैदान पर भावुक हो गए।

Siddharth Mallya in tears: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अहमदाबाद में मंगलवार रात इतिहास रच। 17 साल का लंबा इंतजार खत्म करते हुए पहली बार IPL ट्रॉफी अपने नाम की। इस ऐतिहासिक जीत के साथ सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि हजारों किलोमीटर दूर अमेरिका में मौजूद सिद्धार्थ माल्या भी इमोशनल हो उठे।

RCB के पूर्व मालिक विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या ने इस जीत का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह फाइनल के आखिरी ओवर में घुटनों के बल बैठे रोते हुए दिखे। जैसे ही बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया, सिद्धार्थ खुशी से झूम उठे। उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े और उन्होंने कहा, 'आखिरकार... 18 साल बाद... ये पल देखना मिल रहा है।'

ललित मोदी ने दी बधाई

आईपीएल के संस्थापक सदस्यों में से एक ललित मोदी ने भी सिद्धार्थ के वीडियो पर कमेंट करते हुए उन्हें और टीम को बधाई दी।

विराट कोहली भी मैदान पर रो पड़े थे

मैदान पर भी नजारा कुछ अलग नहीं था। जैसे ही मैच खत्म हुआ, विराट कोहली घुटनों पर बैठकर रोने लगे। IPL के इतिहास में एक ही फ्रेंचाइज़ी के साथ सबसे लंबे समय तक जुड़े रहने वाले खिलाड़ी के लिए ये पल बेहद खास था।

विजय माल्या ने भी किया पोस्ट

RCB की इस जीत पर विजय माल्या ने भी प्रतिक्रिया दी और याद किया कि 2008 की नीलामी में उन्होंने खुद विराट कोहली को चुना था। उनके लिए ये जीत एक भावनात्मक सफर का सुखद अंत थी।

बेंगलुरु में हुआ जोरदार स्वागत

RCB टीम बुधवार को बेंगलुरु लौटी, जहां टीम का जोरदार स्वागत हुआ। एय़रपोर्ट से लेकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तक शहर में जश्न का माहौल चरम पर था। कोहली अब लगभग दो महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे। टेस्ट से पहले ही संन्यास ले चुके कोहली अब अगला मुकाबला 17 अगस्त को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज़ में खेलेंगे। फिलहाल वनडे ही उनका एकमात्र सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट है।

(प्रियंका कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story