rcb vs srh: बेंगलुरु-हैदराबाद के कप्तान ने की एक सी गलती, BCCI ने ठोका दिया भारी भरकम जुर्माना, खिलाड़ी भी नहीं बचे

rajat patidar fined
X

rajat patidar पर स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगाया गया है। 

rcb vs srh: IPL 2025 के मैच 65वें मुकाबले में RCB और SRH को स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना झेलना पड़ा। बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार पर 24 लाख का जुर्माना लगा जबकि टीम के अन्य खिलाड़ियों को भी सजा मिली।

rcb vs srh: IPL 2025 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने थीं लेकिन मैदान पर सिर्फ बल्ले और गेंद की टक्कर ही नहीं हुई, बल्कि जुर्माने की भी मार पड़ी।

लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने तय समय में अपने ओवर पूरे नहीं किए, जिससे IPL की आचार संहिता के तहत दोनों टीमों के कप्तानों और खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है।

पाटीदार पर भारी पड़ा दूसरा अपराध

RCB के कप्तान रजत पाटीदार को 24 लाख का जुर्माना भरना पड़ेगा क्योंकि ये उनका और टीम का सीजन का दूसरा स्लो ओवर रेट का उल्लंघन है। IPL के नियमों के मुताबिक, दूसरी बार ऐसा करने पर कप्तान को दोगुना जुर्माना देना पड़ता है। इतना ही नहीं, टीम के अन्य सभी खिलाड़ियों को भी 6 लाख या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माने के तौर पर देना होगा-इसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है।

कमिंस को पहली बार की चेतावनी

वहीं, SRH के कप्तान पैट कमिंस पर भी 12 लाख का जुर्माना लगाया गया है। यह टीम का सीजन में पहला अपराध है, इसलिए कमिंस को न्यूनतम राशि का भुगतान करना होगा।

क्यों होती है इतनी सख्ती?

IPL में ओवर रेट को लेकर सख्त नियम इसलिए बनाए गए हैं ताकि मैच समय पर खत्म हों और दर्शकों को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। साथ ही खिलाड़ियों की प्रोफेशनल जिम्मेदारी भी बनी रहे। अगर कोई कप्तान सीजन में तीसरी बार इस नियम का उल्लंघन करता है, तो उसे एक मैच का बैन भी झेलना पड़ सकता है। ऐसे में RCB को अब ओवर गति को लेकर और सावधान रहना होगा।

मैच में क्या हुआ?

RCB बनाम SRH मैच की अगर बात करें तो हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 231 रन बनाए थे जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 189 रन पर ढेर हो गई। हैदराबाद ने 42 रन से मुकाबला जीता। हैदराबाद की तरफ से ईशान किशन ने सबसे अधिक 48 गेंद में नाबाद 94 रन की पारी खेली थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story