Rajat Patidar: रजत पाटीदार को दोहरा शतक लगाने के बाद लगा झटका, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ मैच में चोटिल

रजत पाटीदार को दोहरा शतक लगाने के बाद लगा झटका, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ मैच में चोटिल
X
Rajat Patidar injury: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार चोट की वजह से 4 महीने क्रिकेट मैदान से दूर रहेंगे। रजत ने इंडिया-ए की ओर से साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला अनऑफिशियल टेस्ट खेला था लेकिन उनका बल्ला खामोश रहा था। अब उनके सीधे आईपीएल 2026 में ही उतरने की उम्मीद है।

Rajat Patidar injury: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को गंभीर चोट लगने की खबर है, जिसके कारण वह अगले 4 महीनों तक खेल से बाहर रहेंगे। रजत को ये चोट इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान लगी थी। हालांकि, उनके चोट का नेचर नहीं पता चला है लेकिन ये साफ है कि वो 4 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे। वो पहले अनऑफिशियल टेस्ट में नाकाम रहे थे।

पाटीदार ने उस मैच की दोनों पारियों में बल्लेबाजी की और क्रमशः 19 (35) और 28 (87) रन बनाए। इस चोट की वजह से पाटीदार के 2026 में घरेलू टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावनाएं खत्म होती दिख रहीं। हालांकि उन्होंने महीनों से इस प्रारूप में भारत के लिए नहीं खेला है लेकिन ज़रूरत पड़ने पर वे एक बेहतरीन बैकअप या रिज़र्व खिलाड़ी हो सकते थे क्योंकि वे आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

आईपीएल 2026 मार्च में शुरू होने वाला है, जहां पाटीदार से गत चैंपियन आरसीबी की कप्तानी करने की उम्मीद है लेकिन अगर चोट गंभीर है, तो उनके ठीक होने का समय यह निर्धारित करेगा कि वह सीजन की शुरुआत में नहीं खेल पाएंगे या नहीं। पाटीदार का करियर चोटों से भरा रहा है। 2023 में उन्हें पैर में चोट लगी और वे उस सीज़न से बाहर हो गए।

उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 का फाइनल भी उंगली की चोट के साथ खेला था और इसके तुरंत बाद उन्हें इलाज की ज़रूरत पड़ी थी। लेकिन आरसीबी में चोट के विकल्प के तौर पर उनके आने से ही वे एक दिग्गज खिलाड़ी बन गए, अपनी फ्रेंचाइज़ी को आईपीएल में गौरव दिलाने वाले पहले कप्तान।

अगर पाटीदार को 2026 सीज़न में कोई मैच मिस करना पड़ता है, तो आरसीबी विकेटकीपर-बल्लेबाज़ जितेश शर्मा को कप्तान बनाने पर विचार कर सकती है। पिछले सीज़न में पाटीदार की अनुपस्थिति में जितेश ने कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कुछ साल पहले कप्तानी छोड़ने के बाद से किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी से परहेज किया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story