ipl 2025: 6 फीट 8 इंच ऊंचे खिलाड़ी की एंट्री, प्लेऑफ में पहुंचते ही RCB का बड़ा दांव; 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट

RCB ने लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के तौर पर एक धाकड़ तेज गेंदबाज को टीम से जोड़ा है।
ipl 2025: आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहले ही क्वालिफाई कर चुकी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की जगह जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी को टीम में शामिल किया है। एनगिडी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारियों के लिए साउथ अफ्रीका टीम से जुड़ना है, और वो 26 मई से IPL नहीं खेल पाएंगे।
RCB का आखिरी लीग मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ है। मुजरबानी की एंट्री 26 मई से प्रभावी होगी और उन्हें बेंगलुरु टीम ने 75 लाख में साइन किया गया है।
क्यों हुआ बदलाव?
IPL ने बयान जारी कर इस बदलाव की पुष्टि की है। एनगिडी उन 8 साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें 30 मई को WTC Final की तैयारियों के लिए इंग्लैंड रवाना होना है। इस लिस्ट में कगिसो रबाडा, एडेन मार्करम, मार्को यानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश भी शामिल हैं।
RCB की मौजूदा स्थिति
RCB के लिए ये बदलाव जरूरी था क्योंकि टीम के टॉप विकेट-टेकर जोश हेजलवुड पहले से कंधे की चोट से जूझ रहे और उपलब्ध नहीं हैं। टीम ने अब तक 12 में से 8 मैच जीते हैं, एक मैच बेनतीजा रहा, और 17 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। RCB को अभी दो और मैच खेलने हैं-SRH के खिलाफ बेंगलुरु में और फिर LSG के खिलाफ लखनऊ में।
कौन हैं ब्लेसिंग मुजरबानी?
6 फीट 8 इंच लंबे मुजारबानी ने भले ही अभी तक एक भी IPL मैच नहीं खेला हो, लेकिन वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नेट गेंदबाज रह चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि RCB के मौजूदा हेड कोच एंडी फ्लावर उस समय LSG के सपोर्ट स्टाफ में थे। मुजरबानी और फ्लावर साथ में PSL की मुल्तान सुल्तान्स और ILT20 की गल्फ जायंट्स टीमों में भी काम कर चुके हैं।
हाल ही में जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। अप्रैल में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 9 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी। पिछले 4 टेस्ट में 26 विकेट उनके नाम हैं। वो इस साल टेस्ट में अबतक सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने तीन बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।