ind vs eng: 'फिर मत कहना...' बीच मैच में केएल राहुल पर भड़के जडेजा, एजबेस्टन की गलती याद दिलाई

लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन रवींद्र जडेजा केएल राहुल पर भड़क गए।
ind vs eng 3rd Test: भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा न तो भूलते हैं और न ही माफ करते। ये बात उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन साबित कर दी। पहले दिन जब इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, तब जडेजा ने अपने साथी केएल राहुल को फील्डिंग को लेकर सख्त लहजे में चेतावनी दी।
दरअसल, इंग्लैंड की पारी के 57वें ओवर में जब जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे तो उन्होंने देखा कि केएल राहुल फील्डिंग के लिए तैयार नहीं थे। बस फिर क्या था, जडेजा ने बिना वक्त गंवाए देरी के लिए राहुल को टोक दिया। उन्होंने कहा कि KL, देख ले… फिर बोलेगा ध्यान नहीं था।यह जडेजा का पुराना हिसाब भी था, क्योंकि कुछ दिन पहले एजबेस्टन टेस्ट में राहुल ने स्लिप में उनकी गेंद पर आसान कैच छोड़ दिया था।लेकिन इस बार जडेजा ने न सिर्फ खुद को संभाला बल्कि टीम को भी बड़ी कामयाबी दिलाई।
जडेजा ने केएल राहुल को दी चेतावनी
टी ब्रेक के बाद शुभमन गिल ने तुरंत गेंद जडेजा को थमाई और ये कप्तानी दांव तुरन्त काम आया। जडेजा ने ओली पोप को फंसाया और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया। पोप पिछले टेस्ट में शतक लगा चुके थे और ऐसे खिलाड़ी का आउट होना भारत के लिए बड़ी राहत थी। जडेजा ने 10 ओवर में केवल 26 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। उन्होंने बहुत कसी हुई गेंदबाजी की।
इंग्लैंड का स्कोर पहले दिन के खेल खत्म होने तक 251/4 था। जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन पर नाबाद हैं। रूट बेहद सतर्कता से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, जो इंग्लैंड के बैजबॉल से बिल्कुल उलट है। वहीं स्टोक्स को खेल के दौरान ग्रोन इंजरी (जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव) की दिक्कत दिखी लेकिन फिर भी वह डटे हुए हैं।
दूसरे दिन पिच पर स्पिन का ज्यादा असर देखने को मिल सकता है, ऐसे में जडेजा से उम्मीदें बढ़ गई हैं। अगर वो फिर से चाय जैसी चतुराई और धार दिखा सके, तो भारत इंग्लैंड को और दबाव में ला सकता है।
