R Ashwin TNPL: अंपायर से बहस करना और गुस्से में ग्लव्स फेंकना अश्विन को पड़ा भारी...मिल गई बड़ी सजा

r ashwin tnpl fined: आर अश्विन को टीएनपीएल के मैच में अंपायर से बहस करना भारी पड़ा है।
R Ashwin TNPL Fined: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) के एक मुकाबले में गुस्सा दिखाना ऑफ स्पिनर आर अश्विन को भारी पड़ा। यह घटना डिंडीगुल ड्रैगन्स और आईड्रीम तिरुपुर तमिझन्स के बीच खेले गए मुकाबले की है, जिसमें अश्विन कप्तानी कर रहे थे।
अश्विन ने बतौर ओपनर धमाकेदार शुरुआत की और 10 गेंदों में 18 रन बना डाले, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था। लेकिन 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर साई किशोर की गेंद पर उन्हें lbw आउट करार दिया गया। यह फैसला विवादास्पद साबित हुआ क्योंकि रीप्ले में साफ दिखा कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी।
Ashwin loses his cool after a tight LBW call 😤#TNPL2025 #Ashwin pic.twitter.com/kJHVzXWrjE
— FanCode (@FanCode) June 9, 2025
TNPL के नए नियमों के तहत टीमों को सीमित DRS मिलते हैं और अश्विन और उनके सलामी साझेदार ने पहले ओवर में ही दो रिव्यू लेग साइड वाइड पर ले लिए थे। ऐसे में अश्विन को फैसले को मानना पड़ा और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। लेकिन वे फैसले से इतने नाराज हुए कि वो महिला अंपायर वेंकटेशन कृतिके से सवाल-जवाब करते दिखे। वो अंपायर से बहस करते नजर आए।
अश्विन जब मैदान छोड़ रहे थे तो उन्होंने अपने बैट को पैड पर दे मारा और बाउंड्री के पास पहुंचते ही अपने ग्लव्स ज़मीन पर फेंक दिए। उनकी ये हरकत कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस हरकत पर TNPL अधिकारियों के मुताबिक, अश्विन पर कुल 30% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। 10% अंपायर से असहमति दिखाने पर और 20% गियर के गलत इस्तेमाल पर। अश्विन ने अपली गलती मान ली है और सजा को स्वीकार भी कर लिया।
टीम को भी मिली हार
इस पूरे विवाद का असर शायद टीम पर भी पड़ा क्योंकि डिंडीगुल ड्रैगन्स को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी से मैदान पर ऐसे बर्ताव की उम्मीद कम ही की जाती है, जिससे ये घटना और भी सुर्खियों में आ गई।