ICC Rankings: वनडे रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा, राशिद खान नंबर-1 गेंदबाज; टेस्ट में कुलदीप की बड़ी छलांग

राशिद खान वनडे के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
ICC Rankings: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश का 3 वनडे की सीरीज में पूरी तरह सफाया किया था। अब इसका इनाम अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को मिला है। बुधवार को ताजा जारी आईसीसी रैंकिंग में खासतौर पर वनडे में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान वनडे के नंबर-1 गेंदबाज हो गए हैं। वहीं, वनडे के नंबर-1 ऑलराउंडर भी अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई हैं।
वहीं, अगर बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो भारतीय कप्तान शुभमन गिल अभी भी पहले स्थान पर हैं लेकिन अफगानिस्तान के विकेटकीपर बैटर इब्राहिम जादरान ने बड़ी छलांग लगाई है और वो 8 पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। अब वे भारत के शुभमन गिल से सिर्फ 20 रेटिंग पॉइंट पीछे रह गए हैं और ODI बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान के अन्य बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज दो स्थान चढ़कर 16वें और मोहम्मद नबी छह स्थान ऊपर उठकर संयुक्त रूप से 50वें पायदान पर पहुंचे हैं।
राशिद वनडे के नंबर-1 गेंदबाज
राशिद खान ने अपनी स्पिन से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को घुमाकर रख दिया। उन्होंने तीन मैचों में 11 विकेट चटकाकर पांच स्थान की छलांग लगाई और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज को पछाड़ते हुए फिर से वनडे के नंबर 1 गेंदबाज बन गए। दूसरी ओर, ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने 7 विकेट लेकर और शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक स्थान की बढ़त हासिल की। अब वे जिम्बाब्वे के सिकंदर रज़ा को पीछे छोड़ते हुए वनडे ऑलराउंडर्स में पहले स्थान पर पहुंच गए। राशिद खान ने भी ऑलराउंडर रैंकिंग में दो स्थान का उछाल लिया है और अब चौथे स्थान पर हैं।
यह अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर पहली वनडे सीरीज क्लीन स्वीप है, जो टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाएगी। इस प्रदर्शन से यह साफ है कि 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान पूरी तैयारी में है।
उधर टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला। भारत ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया, जिसके बाद यशस्वी जायसवाल 2 स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए। वहीं, कुलदीप यादव सात स्थान की छलांग के साथ 14वें स्थान पर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के शाई होप 34 स्थान ऊपर चढ़कर 66वें और जॉन कैंपबेल 68वें स्थान पर पहुंचे हैं, जबकि जोमेल वॉरिकन दो स्थान बढ़कर 30वें स्थान पर आ गए हैं।
