रणजी ट्रॉफी का सबसे छोटा मैच: एक पारी में पहली बार दो हैट्रिक, पहले दिन गिरे 25 विकेट; 90 ओवर में मैच ही खत्म

ranji trophy shortest match assam vs services
X

असम और सर्विसेस के बीच रणजी ट्रॉफी मैच दूसरे दिन ही खत्म हो गया। 

Ranji trophy 2025-26: रणजी ट्रॉफी के इतिहास में महज 4 सेशन में मैच खत्म हो गया। सर्विसेस ने असम को दूसरे दिन ही 8 विकेट से हरा दिया। पूरा मुकाबला महज 90 ओवर चला। पहले दिन कुल 25 विकेट गिरे।

Ranji trophy shortest match: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे दौर में असम और सर्विसेस के बीच मैच 26 अक्टूबर(रविवार) दूसरे दिन ही खत्म हो गया। असम के तिनसुकिया में खेले गए इस मैच का नतीजा दूसरे दिन के पहले सेशन में ही आ गया। पूरे मैच में कुल 359 रन बने और 90 ओवर का ही खेल हो सका। इस दौरान कुल 32 विकेट गिरे। इसमें से अकेले मैच के पहले दिन शनिवार को 25 विकेट गिरे। रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में ये सबसे छोटा मैच बन गया।

540 गेंद के इस मुकाबले से 1961-62 सीजन में दिल्ली और रेलवे के बीच मैच का रिकॉर्ड टूट गया, जिसमें 547 गेंद में 221 रन बने थे। तब रेलवे 2 रन से जीता था। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में समय के लिहाज से सबसे छोटा मुकाबला मद्रास और मैसूर के बीच 1934 में खेला गया था। ये मैच पहले दिन 100.5 ओवर में ही खत्म हो गया था।

असम और सर्विसेस के बीच 25 अक्टूबर को तिनसुकिया डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में पहले दिन असम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया था लेकिन टीम 103 रन पर ऑल आउट हो गई। ओपनर प्रद्युम्न सैकिया ने 52 रन बनाए जबकि 6 बैटर खाता तक नहीं खोल पाए। कप्तान देनिश दास और विकेटकीपर सुमित घडिगांवकर समेत कई बल्लेबाज़ शून्य पर लौटे। स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने 31 गेंदों पर 36 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।


सर्विसेज़ के गेंदबाज़ों ने धमाल मचा दिया। अर्जुन शर्मा (5/46) और मोहित जंगरा (3/5) ने एक-एक हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब किसी फर्स्ट क्लास मैच की एक ही पारी में दो गेंदबाज़ों ने हैट्रिक ली।

असम ने गेंदबाज़ी में वापसी की और रियान पराग ने अपनी फिरकी से कमाल दिखाया। उन्होंने 25 रन देकर 5 विकेट लिए, ये उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। तेज़ गेंदबाज़ राहुल सिंह ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और 4 विकेट झटके। सर्विसेज़ की पूरी टीम सिर्फ 108 रन पर आउट हो गई। हालांकि, असम की दूसरी पारी भी बिखर गई। अर्जुन शर्मा ने एक बार फिर कहर बरपाते हुए 4/20 झटके और असम को 75 रन पर समेट दिया। रियान पराग इस बार 14 गेंदों पर सिर्फ 12 रन बना सके।

पहली पारी में 5 रन की मामूली बढ़त लेने वाली असम ने सर्विसेज़ को 71 रन का लक्ष्य दिया, जिसे सर्विसेज़ ने दूसरे दिन यानी रविवार को 14 ओवर से भी कम में 8 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।

मैच में पहले दिन ही 25 विकेट गिरे थे, और दूसरे दिन लंच तक 32 विकेट का तमाशा पूरा हो गया। मुकाबले की तेज़ रफ्तार ने क्रिकेट प्रेमियों को एबी डिविलियर्स के उस टेस्ट ट्वेंटी आइडिया की याद दिला दी, जिसमें टी20 जैसे छोटे फॉर्मेट में दो-दो पारियां खेली जाती हैं। लेकिन इस मैच में तो हर पारी औसतन 23 ओवर से भी कम में खत्म हो गई!

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story